पंजाबः बाजार में शुरू हुए 500-500 के नकली नोट, आरोपी काबू

पंजाबः बाजार में शुरू हुए 500-500 के नकली नोट, आरोपी काबू

खरड़ः पंजाब में नकली नोटो का कारोबार फिर से शुरू हो गया है। हाल ही में पुलिस ने लुधियाना से नकली नोटो को लेकर पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को काबू किया था। वहीं अब खरड़ से नकली नोटो को लेकर खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने 47,000 रुपए की नकली करंसी सहित आरोपी को काबू किया है। बताया जा रहा है कि नकली नोट सारे 500-500 रुपए के है। इस संबंध में पुलिस ने एसबीपी सिटी ऑफ ड्रीम्स, संते माजरा के फ्लैट नंबर 1059 निवासी सुखमीत सिंह के खिलाफ धारा 489-सी के तहत मामला दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी खरड़ में कई प्रॉपर्टी डीलरों के पास ब्रोकर का काम करता है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पिछले कई दिनों से खरड़ बाजार में ऐसे 500-500 रुपये के नोट चला रहा था। इस संबंध में पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जाल बिछाया और उसे सोसायटी के सामने से पैदल आते समय काबू कर लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 500-500 रुपये के नोटों की कॉपी बरामद हुई। जिनकी जांच करने पर अलग-अलग सीरियल नंबर वाले नोट निकले। इस दौरान कुल 94 नकली नोट बरामद किये गये।