पंजाबः कांग्रेस नेताओं पर FIR दर्ज मामले का गर्माया मुद्दा, आशु और गोगी हुए आमने-सामने, देखें वीडियो

पंजाबः कांग्रेस नेताओं पर FIR दर्ज मामले का गर्माया मुद्दा, आशु और गोगी हुए आमने-सामने, देखें वीडियो

लुधियानाः नगर निगम के बाहर दो दिन पहले कांग्रेसियों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने निगम के चौंकीदार अमित कुमार की शिकायत प रमामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों के इशारे पर अफसर शाही काम कर रही हैं। जिसके चलते उन पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर मृत किसान शुभकरण की मौत के मामले में पंजाब सरकार अब तक हरियाणा सरकार के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर पाई है, लेकिन 2 दिन पहले उसने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस के द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर उन पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने मौजूदा विधायक गुरप्रीत गोगी पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि जिन नालायक लोगों को हमने सिखाया, वे आज हमारे सामने बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को उन्होंने अपनी पार्टी से निकाला है वहीं लोग दूसरी पार्टी में शामिल हुए। लोगों के साथ आप पार्टी के द्वारा धोखा किया गया है। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत गोगी ने इस केस दर्ज होने को लेकर कहा कि जो भी कानून तोड़ेगा उस पर कार्रवाई जरूर होगी। उन्होंने भारत भूषण आशू को जवाब देते हुए कहा कि जो नायालक होते है वह ही आगे जाकर लायक बनते है।

वहीं, बीजेपी इन दोनों पार्टियों के मामले में चुटकी लेते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां 2014 के चुनाव के लिए मैच फिक्स करके खेल रही हैं। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर मामला दर्ज करना महज एक ड्रामा है। उन्होंने कहा कि अगर ये दोनों अलग-अलग हैं तो चंडीगढ़ और अन्य राज्यों में एक कैसे हो सकते हैं? उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता जान चुकी है कि ये दोनों पार्टियां फिक्स मैच खेल रही हैं, जिसका जनता 2024 में चुनाव बीजेपी को जिताकर स्पष्ट जवाब देगी।