पंजाब : किसानों ने 14 मार्च को बड़ा आंदोलन करने का किया ऐलान, देखें वीडियो

पंजाब : किसानों ने 14 मार्च को बड़ा आंदोलन करने का किया ऐलान, देखें वीडियो

अमृतसर : शंभू बॉर्डर और खनूरी बॉर्डर पर बैठे किसानों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं इस प्रदर्शन के दौरान कई किसानों के हताश होने की खबर भी सामने आ रही है। जिसके बाद किसान नेता जगह-जगह पर हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी के तहत अमृतसर में किसान नेताओं द्वारा अमृतसर के भंडारी ब्रिज से लेकर कोतवाली तक एक विशाल मार्च निकाला गया। जिसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई। 14 तारीख को वे दिल्ली पहुंचेंगे और राम लीला मैदान में मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। किसान संगठन गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। पंजाब के अलग-अलग जगहों पर जाकर केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे है।

इसी कड़ी के तहत अमृतसर में भी किसान नेताओं द्वारा एक विशाल मार्च निकाला गया। पत्रकारों से बात करते हुए किसान नेता ने कहा कि आंदोलन के दौरान हरियाणा पुलिस द्वारा कई युवाओं की जमकर पिटाई की जा रही है। जिसके साथ ही उनकी मौत की भी जानकारी मिल रही है। वहां उन्होंने कहा कि शुभकरण की मौत के पीछे भी हरियाणा और गृह मंत्री अमित शाह का हाथ है। उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि 14 तारीख को दिल्ली के रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे और इस प्रदर्शन से ही किसान चैन की सांस लेंगे। बेशक वे हमसे अलग हैं लेकिन आंदोलन का हिस्सा है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम बैरिकेडिंग तोड़ने में भी वक्त नहीं गंवाएंगे, लेकिन हम प्रशासन से अपील करते हैं कि वह उनका समर्थन करें और उन्हें प्रदर्शन के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान तक जाने की इजाजत दें। अगर किसान पिछले आंदोलन की बात करें तो वह भी शांतिपूर्ण रहकर जीता गया था और यह आंदोलन सामान्य तरीके से जीता जाएगा। हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बलों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये भी हमारे बच्चे है। लेकिन सरकारी नौकर होने के कारण ये हमारा साथ नहीं दे पाते, लेकिन कहीं न कहीं इनके मन में हमारे लिए चिंता जरूर रहती है। यहां बता दें कि शुभकरण की मौत के बाद से किसान नेताओं ने लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। वहीं पंजाब में भी केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा फूट रहा है। इसी कड़ी के तहत आज एक बार फिर किसानों द्वारा अमृतसर के भंडारी ब्रिज से लेकर कटवाली तक केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल विरोध मार्च निकाला गया।