पंजाबः पुलिस और लुटेरों में चली गोलिंया, फिल्मी स्टाइल में किए काबू 

पंजाबः पुलिस और लुटेरों में चली गोलिंया, फिल्मी स्टाइल में किए काबू 

अमृतसरः तरनतारन मेें बंदूक के बल पर परिवार को लूटने वाले लुटेरों का पीछा कर रही पुलिस पर लुटेरों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान फिल्मी स्टाइल में पीसीआर कर्मचारी ने जवाबी फायरिंग की, जिससे मोटरसाइकिल सवार एक लुटेरा घायल हो गया। पुलिस ने दोनों कर्मचारियों के पास से पिस्तौल, चोरी की सोने की वालियां और कारतूस बरामद किए हैं।

मामले की जानकारी देते हुए भिखीविंड के डीएसपी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि बघेल सिंह नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी और छोटे बच्चे के साथ पट्टी जा रहा था। इस दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने बंदूक के बल पर उनकी पत्नी की सोने की वालियां लूट लीं और मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना पीसीआर की टीम से मिलते ही उन्होंने तुरंत मोटरसाइकिल सवार लुटेरों का पीछा किया। पुलिस के द्वारा पीछा करते देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान एक लुटेरा घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू करके उनके पास से सोने की वालियां, 315 बोर का पिस्तौल, 3 कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों की पहचान मनदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह और गुरसाहिब सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी पुहला रोड पट्टी के रूप में हुई है। घायल आरोपी गुर साहिब सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि खाना कच्चा पक्का में मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की सख्त कार्रवाई को देखकर बघेल सिंह और उनकी पत्नी पुलिस की तारीफ कर रहे हैं।