पंजाबः मशहूर हीरा पनीर वाले की बढ़ी मुश्किलें, ट्रस्ट ने दुकान से उतारे बोर्ड

पंजाबः मशहूर हीरा पनीर वाले की बढ़ी मुश्किलें, ट्रस्ट ने दुकान से उतारे बोर्ड

अमृतसर: लॉरेंस रोड चौक में नेहरु शापिंग कांप्लेक्स स्थित मशहूर हीरा पनीर वाला पिछले कुछ दिनों से चर्चा में आया हुआ है। हीरा पनीर वाले की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ दिन पहले हीरा पनीर वाले के खिलाफ प्रशासन के द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। जिसके बाद हीरा पनीर वाले ने प्रशासन पर आरोप भी लगाए थे। बीते दिन हीरा पनीर वाले की दुकान पर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की टीम पहुंची थी। इस दौरान कार्रवाई करते हुए हीरा पनीर वाला व उसके साथ वाली दुकानों को खाली करवाया गया। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के आर्डर पर हीरा पनीर वाला व आसपास के 3-4 दुकानों को खाली करवाया गया। इस दौरान दुकानदारों में काफी रोष भी पाया गया।

इसके बाद अब ट्रस्ट अधिकारियों की मौजूदगी में टीम ने उसके बोर्ड को हटा दिया। वहीं दुकान का सामान भी जब्त कर लिया। अधिकारियों के अनुसार हीरा पनीर वाले द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है। इस सम्बंधी दुकानदार का कहना है कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। पूरे बाजार में सिर्फ उनकी दुकानों पर ही कार्रवाई की जा रही है। जबकि बाजार की सभी दुकानों के बोर्ड नहीं हटाए गए हैं। जिसके बाद वे इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। उनकी दुकान में 40 कर्मी काम कर रहे हैं। उनके काम पर असर डाल उनको बेरोजगार किया जा रहा है।

बता दें कुछ दिनों पहले हीरा पनीर वाला की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें उसकी दुकान में दूध से भरे बर्तन में कई मक्खियां और मच्छर मरे हुए थे। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दुकान पर रेड भी की गई थी। यहां गंदगी का चालान काटा गया है और उनके दूध में पानी और इलायची पड़ी हुई थी। दुकानदार ने उन्हें बताया कि यह खराब दूध है जिसे फेंक देना है। वहीं हीरा पनीर के दुकानदार दमन ने कहा कि उन्होंने यह दूध बाहर फेंकना था तो किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।