पंजाब : कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ निकाला रोष मार्च, देखें वीडियो

पंजाब : कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ निकाला रोष मार्च, देखें वीडियो

लुधियाना: मुल्लापुर दाखा में यूनियन ऑफ लेड के पंजाब कर्मचारियों द्वारा अपना 6वें पे-कमिशन वेतन आयोग लागू न करने के विरोध में लेड मार्ग्स बैक के चेयरमैन सुरेश गोयल के खिलाफ काले कपड़े पहनकर मुल्लापुर शहर में विरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी भी की।

इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि पे-कमिशन लागू करो और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। उन्होंने कहा कि साडा हक ईत्थे रख। इस दौरान हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। एस मौके पर यूनियन के कर्मचारियों के एक समूह ने लेड मार्ग्स बैक के अध्यक्ष सुरेश गोयल के घर के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।

इस दौरान कर्मचारियों ने पूतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जसबीर गिल ने बताया कि लेड मार्ग्स बैक के चेयरमैन सुरेश गोयल साढे 3 महीने पहले उन्होंने आश्वासन दिलाया था कि मैं आपका 2-3 दिन में पे-कमिशन लगवा देंगे। लेकिन अभी तक पे-कमिशन लागू नही हुआ। इसी के चलते यह विरोध मार्च निकाला जा रहा है।