पंजाबः बिजली विभाग ने शहीद भगत सिंह के घर का काटा कनेक्शन

पंजाबः बिजली विभाग ने शहीद भगत सिंह के घर का काटा कनेक्शन
पंजाबः बिजली विभाग ने शहीद भगत सिंह के घर का काटा कनेक्शन

नवांशहर: शहीद भगत सिंह के गांव खटकर कलां स्थित बिजली विभाग ने उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया। लेकिन कुछ देर बाद विभाग ने फिर से बिजली कनेक्शन बहाल कर दिया। विभाग की इस कार्रवाई को लेकर 'आप' सरकार सवालों के कटघरे में खड़ी हो गई है। शहीद भगत सिंह के घर का बिजली कनेक्शन काटने पर कांग्रेस और बीजेपी ने सरकार पर सवाल उठाए हैं।

शहीद भगत सिंह के घर का बिजली कनेक्शन काटने को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने आम आदमी पार्टी सरकार को घेरते हुए कहा कि इंकलाब की बड़ी-बड़ी बातें करने वालों से खटकड़ कलां में शहीद भगत सिंह की यादगार के सामने बनी पार्क में मुख्यमंत्री बुत लगाने की बात करते थे। बुत को क्या लगाना जो बिजली का बिल 1 लाख 80 हजार रुपये पेडिंग है वह भी नहीं दिया गया। इस कारण पार्क का बिजली कुनैक्शन ही कट गया। 8 महीने से पेडिंग पड़ा कुल 1 लाख 80 हजार बिल इन फर्जी इंकलाबियों से नहीं दिया जाना इसलिए पंजाब कांग्रेस ये बिल देगी।  उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह की कसम खाने वाले आज भगत सिंह को भूल गए हैं।

वड़िंग ने कहा कि केजरीवाल को खटकड़ कलां की धरती की मिट्‌टी माथे पर लगा माफी मांगनी चाहिए कि चोरों, गद्दारों और भ्रष्टाचारियों के साथ भगत सिंह को उन्होंने जोड़ा था। भगत सिंह एक ही पैदा पंजाब में हुआ है और एक ही रहेगा। वड़िंग ने कहा कि भगत सिंह ने मुख्यमंत्री बनने के लिए कुर्बानी नहीं दी थी। भगत सिंह ने देश को आजाद करवाने के लिए लड़ाई लड़ी है।

उधर, बीजेपी ने भी तीखे निशाने साधे हैं। सुभाष शर्मा ने कहा कि यह सरासर शहीद-ए-आजम भगत सिंह का अपमान है। बिजली कनेक्शन काटे जाने पर राजकुमार वेरका ने भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर ड्रामा नहीं होना चाहिए।