पंजाबः भाजपा नेता सहित 12 लोगों पर मामला दर्ज

पंजाबः भाजपा नेता सहित 12 लोगों पर मामला दर्ज

लुधियानाः धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता  सहित 12 के खिलाफ FIR दर्ज की है। इस मामले को लेकर ASI भजन लाल का कहना है कि उन्हें भाजपा नेता जतिंद्र गोरयन सहित 12 के खिलाफ ईसाई धर्म के बारे में गलत शब्दावली का प्रयोग करने की शिकायत मिली थी। इस मामले में थाना डिवीजन जमालपुर की पुलिस ने जतिंद्र गोरयन, लोकेश, लकेश का भाई, लक्की, बेटी, पत्नी, मां, आकाश सहित 4 से 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दरअसल, पुलिस को पीड़ित पादरी ने शिकायत दी है कि वह ईसाई धर्म से संबंधित है। राजू कॉलोनी में 350 वर्ग गज की जगह में उसने चर्च बनाई है। 1 मार्च को वह और राहुल कुमार चर्च में मौजूद थे। इस दौरान चर्च के बाहर सफेद रंग की गाड़ी आकर रुकी, जिसमें जतिंद्र गोरयन अपने साथियों के साथ गाड़ी में सवार था। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान जतिंद्र ने उसे ईसाई धर्म के बारे में गलत शब्दावली इस्तेमाल करते हुए गालियां देनी शुरू कर दी।

जिसके बाद वह उसे लोकेश नामक व्यक्ति के घर पर ले गए, जहां उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि इस दौरान राहुल कुमार उसे हमलावरों से छुड़वाने आया तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की। जिसके बाद वहां पर काफी शोर-शराबा हो रहा था। वहीं शोर सुनकर चर्च की महिलाओं ने उसे छुड़वाया। वहीं मामले की जांच कर रहे एएसआई भजन लाल का कहना है कि वहां लगे डीवीआर को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है।