पंजाबः नेशनल हाईव पुल पर सड़क हादसे में पलटी गाड़ी, 2 घायल

पंजाबः नेशनल हाईव पुल पर सड़क हादसे में पलटी गाड़ी, 2 घायल

लुधियानाः खन्ना में नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां  पुल पर चलती कार का टायर फटने से कार पलट गई। कार पुल की रेलिंग से टकराई। जिससे कार नीचे गिरने से बच गई। हादसे में दो युवक घायल हो गए। इनकी जान बाल बाल बची। कार में सोलन निवासी रवि कुमार और रोबिन जोशी सवार थे। रवि ने बताया कि वे अपने दोस्तों को लुधियाना छोड़कर वापस सोलन जा रहे थे। खन्ना में एक ट्रक ने कार को टक्कर मारी।

जिससे कार का बंपर टूट गया था। उन्होंने सोचा कि आगे किसी वर्कशॉप पर कार ठीक करवाते हैं। अभी पुल के ऊपर चौथा गेयर डाला था कि टायर फटने की आवाज के साथ ही कार पलट गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद सड़क सुरक्षा फोर्स मौके पर आई। एएसआई गुरविंदर कुमार ने बताया कि टायर फटने की वजह से हादसा हुआ। वे तीन मिनट में ग्रीनलैंड होटल के पास से हादसे वाली जगह समराला चौंक पुल ऊपर पहुंचे। घायलों को फर्स्ट एड देने के बाद सिविल अस्पताल भर्ती कराया।