पंजाबः टेंडर घोटाला मामला, पूर्व कैबिनेट मंत्री आशु की बड़ी मुश्किलें, विजिलेंस ने मंत्री के पीए को किया नामजद 

पंजाबः टेंडर घोटाला मामला, पूर्व कैबिनेट मंत्री आशु की बड़ी मुश्किलें, विजिलेंस ने मंत्री के पीए को किया नामजद 
पंजाबः टेंडर घोटाला मामला, पूर्व कैबिनेट मंत्री आशु की बड़ी मुश्किलें

लुधियानाः गेहूं मंडियों में टेंडर घोटाले के मामले में विजिलेंस ब्यूरो की ओर से तेलू राम की गिरफ्तारी के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के पीए पंकज मल्होत्रा ​​को भी नामजद किया गया है। आम आदमी पार्टी की सरकार इस मामले में कहीं न कहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री को घेरने की तैयारी कर रही है। तड़के करीब तीन बजे विजिलेंस टीम आशु के पीए के जवाहर नगर कैंप में घर पहुंची थी।

सूत्रों के अनुसार आशु के पीए मीनू के नामजद होने के बाद कई ऐसे करीबी हैं जो घर से भाग गए हैं। विजिलेंस टीम इस मामले में पंकज मल्होत्रा ​​के जरिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का कौन-कौन अधिकारी शामिल है, इसकी जांच कर रही है।

यह भी सामने आ रहा है कि तेलू राम और मीनू पंकज मल्होत्रा ​​के काफी करीबी संबंध थे और तेलू राम ने इसका फायदा उठाते हुए बड़े-बड़े टेंडर लिए थे। यह भी सामने आ रहा है कि पंकज मल्होत्रा ​​को विजिलेंस ने अपने ऑफिस बुलाया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए, जिसके चलते विजिलेंस टीम ने उन्हें नॉमजद कर लिया है।