पंजाबः बिना पैसे दिए तेल डलवाकर कार चालक हुआ फरार

पंजाबः बिना पैसे दिए तेल डलवाकर कार चालक हुआ फरार

बठिंडाः गांव कटार सिंह वाला से बड़ी खबर सामने आई है। जहां गत दिवस एक पेट्रोल पंप से तेल डलवाने आया कार सवार बिना पैसे दिए फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना पेट्रोल कर्मियों ने मालिक को दी। घटना के बारे में जैसे ही पंप के मालिक को पता चला तो उन्होंने तुरंत थाना सदर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान जगजीवन सिंह निवासी गांव जोधपुर, के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली है।

थाना सदर पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में गुरु प्रकाश निवासी बठिंडा ने बताया कि उनका गांव कटार सिंह वाला में माता कौशल्या के नाम से एक पेट्रोल पंप है। जहां गत दिवस एक कर सवार पंप में तेल डलवाने के लिए आया। जिसने 300 का तेल डलवाया। जब पंप के सेल्समैन ने पैसे मांगे तो आरोपी वहां से कार भगा ली और बिना पैसे दिए फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सारी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।