पंजाब : लुटेरों ने कार को बनाया निशाना, लाखों की नगदी ले हुए फरार, देखें CCTV

पंजाब : लुटेरों ने कार को बनाया निशाना, लाखों की नगदी ले हुए फरार, देखें CCTV

बठिंडा : पंजाब में क्राइम की वारदातें दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। लुटेरे दिन दिहाड़े चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे है।ऐसा ही मामला बठिंडा से सामने आया है। जहां लुटेरों ने रामपुरा में सुबह साढे ग्यारह बजे के करीब मोटरसाइकिल सवार 2 युवक स्थानीय सब्जी मंडी में आढ़ती की कार में रखा नगदी वाला बैग लेकर फरार हो गए। आढ़ती ने बताया कि बैग में करीब डेढ लाख रुपये की नगदी थी। मामले की सूचना मिलते ही थाना सिटी रामपुरा की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि कहा कि आरोपितों को जल्द ही काबू कर लिया जाऐगा। नरेश चावला ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब वे अपने बेटे रौकी चावला के साथ घर जाने की तैयारी कर रहे थे।

उन्होंने अपना नगदी वाला बैग अपनी दुकान के बाहर खङी कार में रखा था। इस दौरान एक फोन काल सुनने के लिए वह अपनी कार से बाहर आए तो पलक झपकते ही एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक कार से नगदी वाला बैग लेकर फरार हो गए। नरेश चावला तथा उनके बेटे रौकी चावला ने बताया कि बैग में करीब डेढ लाख रुपये की नगदी थी। चावला तथा मंडी में मौजूद आढ़तियों द्वारा इसकी सूचना तुरंत थाना सिटी रामपुरा में दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा सब्जी मंडी तथा उसके बाहर स्थित सङक के किनारे बनी दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।