पंजाबः एक्शन में CM मान, 7 स्टार होटल सुख विलास को लेकर किए बड़े खुलासे, देखें Live 

पंजाबः एक्शन में CM मान, 7 स्टार होटल सुख विलास को लेकर किए बड़े खुलासे, देखें Live 

नवजोत सिद्धू, मजीठिया, राजा वड़िंग सहित अन्य नेताओं को किया ये चैलेंज

जालंधर/वरुण: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान बादलों के 7 स्टार होटल सुख विलास को लेकर बड़े खुलासे किए है। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने कैसे लोगों के टैक्स के पैसों को अपने हित में इस्तेमाल किया गया, उसके बारे में वह आज खुलासे करना चाहते है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जब सारी जानकारियां इकट्ठी करवाई गई तो हैरानीजनक खुलासे हुए है। इस दौरान सीएम मान ने सुख विलास को लेकर खुलासा किया है। 

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

सीएम मान ने कहा कि इस होटल में एक दिन का रहने का खर्च 4 से 5 लाख का है। सीएम मान ने कहा कि इसका असली नाम मैट्रो इको ग्रीन रिजोर्ट है। सीएम मान ने कहा कि इसके नाम पर ही मोहाली जिले में पल्नपुर गांव का नाम रखा गया है। इसकी शुरूआत 1985-86 में मेट्रो इको ग्रीन रिज़ॉर्ट के रूप में हुई जब बादल परिवार ने पल्नपुर गांव में 86 कनाल और 16 मरले ज़मीन खरीदी। यह जंगल का इलाका है और यहां कोई निर्माण कार्य नहीं हो सकता।

इसके बाद बादल इको टूरिज्म पॉलिसी लाए और इसमें संशोधन किया ताकि यहां होटल बनाया जा सके। इसके साथ ही अपने फायदे के लिए कई अन्य संशोधन भी किए गए। पहले यहां बादल परिवार का पोल्ट्री फार्म था, जिसे होटल में तब्दील कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले सीएम मान ने पहाड़ों के स्कूल में पढ़ाई करके आए प्रताप बाजवा, राजा वड़िंग, नवजोत सिद्धू, सुखबीर बादल और मजीठिया पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि यह सभी पंजाबी के पेपर पास करके एक बार दिखाएं। सीएम मान ने कहा कि 33 प्रतिशत छोड़ो, 25 प्रतिशत ही नंबर लेकर दिखा दें।