पंजाबः CM भगवंत मान ने गुरु तेग बहादर म्यूजियम किया लोकार्पित, देखें वीडियो

पंजाबः CM भगवंत मान ने गुरु तेग बहादर म्यूजियम किया लोकार्पित, देखें वीडियो

श्री आनंदपुर साहिब/ संदीपः पंजाब के सीएम भगवंत मान आज हिंद की चादर गुरु तेग बहादर जी के प्रकाश पर्व पर श्री आनंदपुर साहिब में आए। उन्होंने पहले श्री आनंदपुर साहिब में माथा टेका, इसके बाद वह गुरुघर श्री भौरा साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे। प्रकाश पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिख संगतों को गुरु तेग बहादर जी के म्यूजियम की सौगात दी है।

सीएम ने गुरु तेग बहादर म्यूजियम लोगों को समर्पित किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने श्री आनंदपुर साहिब में ही बनाए जा रहे पंज प्यारा पार्क के चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि पार्क में जो पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं, वह सारे वही हैं जिनका श्री गुरु ग्रंथ साहिब में जिक्र है। भगवंत मान ने कहा कि रोपड़ चमकौर साहिब से लेकर श्री आनंदपुर साहिब के इलाके को टूरिस्ट पॉइंट ऑफ व्यू से इस तरह विकसित करेंगे कि टूरिस्ट यहां पर आकर रुकें।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में कुल्लू मनाली, माता नयना देवी इत्यादि पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर जाने वाले को खालसा की पवित्र धरती की तरफ आकर्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर पर्यटन को विकसित करने के लिए और भी कई योजनाएं अभी पाइप लाइन में हैं। धीरे-धीरे सभी को जमीन पर उतारा जाएगा। उन्होंने पूर्व सरकारों पर आरोप लगाया कि पर्यटन की दृष्टि से इलाके को उभारने के लिए अकाली और कांग्रेस की सरकारों ने कोई प्रयास नहीं किए। बल्कि अकाली दल ने तो पंथ के नाम की कमाई को लूटा है।