पंजाबः मेन बाजार में दो दुकानदारों में हुई खूनी झड़प की CCTV फुटेज आई सामने, जमकर चली कुर्सियां, देखें वीडियो

पंजाबः मेन बाजार में दो दुकानदारों में हुई खूनी झड़प की CCTV फुटेज आई सामने, जमकर चली कुर्सियां, देखें वीडियो

लुधियानाः जिले के चौड़ा बाजार में देर रात 2 दुकानदारों में खूनी झड़प हो गई। इस हादसे में दोनों पक्षों में कुल 8 लोग घायल हुए है। वहीं इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि ग्रीन रंग की हाफ जैकेट पहने युवक ने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावारों ने जमकर लात घूंसे चलाए। जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया है कि दोनों ओर से जमकर कुर्सियां और पत्थर फेंके गए। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों की झड़प में बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों कॉस्मेटिक संचालकों में बाहर से ग्राहकों को आवाजें मारने को लेकर लड़ाई हुई है।

एक दुकानदार के कारिंदे  ने दूसरे दुकानदार के कारिंदे पर पहले शाम 5 बजे हमला किया था। उस समय मामले राजीनामा से निपट गया। इसके बावजूद रात 9 बजे दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया। खूनी झड़प में कुल 8 लोग घायल हुए है। झगड़े में तीन महिलाएं और 5 पुरुष चोटिल हुए है। दोनों पक्षों के द्वारा थाना कोतवाली की पुलिस को शिकायत दी गई है। जानकारी देते हुए पहले पक्ष की घायल अंजली ने बताया कि उनकी चौड़ा बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान है। रविवार की शाम बाजार में भीड़ होने के चलते उनके दुकान के करिंदे लविश की पड़ोसी दुकानदार के साथ ग्राहक दुकान में बुलाने के लिए आवाज मारने के कारण बहसबाजी हुई। इसके बाद पड़ोसी दुकानदार ने लविश  के साथ मारपीट शुरू कर दी। लविश का सिविल अस्पताल से मेडिकल करवाया गया। लविश जैसे ही थाना में शिकायत देकर वापस दुकान पर लौटा,तो पड़ोसी दुकानदार ने अपने कारिंदे व अन्य साथियों सहित उनकी दुकान पर घुसा।

वह अपने साथ कुछ अज्ञात लोगों को लेकर आया जिन्होंने डंडों और तेजधार हथियारों से हमला किया। हमले में अंजली, उसकी मां रिमी खुराना व जीजा गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्होंने अस्पताल से मेडिकल जांच करवा पुलिस को शिकायत दी। उधर, दूसरे पक्ष के पड़ोसी दुकानदार गीतांशु ने बताया कि उनके पड़ोसी दुकानदार ने अपने साथियों सहित उनपर हमला किया है। घायलों में गितांशु,उसका बड़ा भाई साहिल खुराना,मां सीमा खुराना व दुकान पर काम करने वाला दिलावर व राकेश शामिल है। बता दें सिविल अस्पताल में मैडिकल करवाते वक्त भी दोनों पक्ष एक दूसरे को धमकियां और गालियां देते रहे। घायलो ने सिविल अस्पताल में से मेडिकल जांच करवा मामले की शिकायत थाना कोतवाली की पुलिस को दी।