पंजाबः थाने के सामने से कारोबारी को किडनैप कर चलाई गोलियां, लूटी नगदी, देखें CCTV

पंजाबः थाने के सामने से कारोबारी को किडनैप कर चलाई गोलियां, लूटी नगदी, देखें CCTV

लुधियानाः जिले में किडनैपिंग के मामले लगातार बढ़ रहे है। हाल ही में कारोबारी को किडनैप करने का मामला सामने आया था। जिसे पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब एक और कारोबारी के किडनैपिंग का मामला सामने आ गया है। दरअसल, 2 दिन पहले देर रात 12.10 पर कार-ऑटो वर्कशॉप के मालिक से गनपॉइंट पर 6 बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर उसकी किडनेपिंग कर नगदी लूट ली। इस दौरान बदमाशों ने गोलियां भी चलाई। देर रात तक घुमाने के बाद उससे पैसे लेकर हमलावार फरार हो गए। वहीं पी़ड़ित ने प्रितपाल सिंह गोल्डी ने बंद कैमरे में बताया कि इस हादसे से वह सहमे हुए है। उन्होंने बताया कि रात 5 घंटे उसने इस तरह गुजारे मानों उसे लगा कि शायद वह जिंदा नहीं बच पाएगा। वह अपने किसी दोस्त को साहनेवाल से छोड़ कर वापस घर जा रहा था। तभी वह कैरों अस्पताल नजदीक रुक कर पेशाब करना लगा। अभी वह पेशाब कर ही रहा था कि तभी दो युवक बाइक पर आए।

एक युवक पगड़ीधारी था तो दूसरा मोना था। अंधेरा होने के कारण एक युवक ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी। बदमाशों ने इस कद्र तक उसे डरा दिया कि उसका आधा पेशाबपेंट में ही निकल गया। पिस्तौल कनपटी पर लगाकार लुटेरों ने उसे गाड़ी के अंदर धकेला और 4 अन्य युवक थाना साहनेवाल की तरफ से सड़क पार करके भागते हुए धावा बोलने आए। उन युवकों के हाथ में तेजधार हथियार थे। सभी युवकों के चेहरे छिपाए हुए थे। बदमाशों ने उसे कार में बंधक बना लिया। उसकी जैकेट् से उसकी आंखें बंद कर दी। कुछ दूरी पर लेजाकर उससे मारपीट की। लुटेरों ने उसका मुंह गाड़ी की ड्राइवर और कंडक्टर सीट के बीच दबा दिया। तेजधार हथियारों से उस पर वार किए। उसके दोनों पैरों के बीच गोलियां चलाकर उसे डराया धमकाया गया। ATM छीन कर उससे 25 हजार रुपए भी निकलवाए। लुटेरों ने नकदी, सोना, डेबिट कार्ड लूट लिए और उसे चलती कार से बाहर 5 घंटे बाद समराला में धक्का देकर मारुति सुजुकी स्विफ्ट लेकर भाग गए। बदमाशों ने उनके डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर उनके बैंक खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए।


बदमाश उसे 5 घंटे तक कार में बैठा दोराहा, माछीवाड़ा,खन्ना और समराला में घुमाते रहे। यह वारदात थाना साहनेवाल के बिल्कुल सामने सड़क पार करके हुई। थाना पुलिस के सुरक्षा के दावे खोखले साबित हुए। प्रितपाल ने कहा कि 4 बदमाशों ने उसे गाड़ी में ही बंधक बनाए रखा। लुटेरों ने उससे मारपीट कर उसका ATM कार्ड छीना। पिस्तौल के बल पर ATM का कोड मांगा। कोड लेकर दो बदमाश बाइक पर खन्ना कैनरा बैंक के ATM से पैसे निकलवाने गए। उसके खाते से एक दिन की लिमिट 25 हजार रुपए होने के कारण बाकी पैसे नहीं निकल पाए। गुस्से में आए बदमाशों ने उस पर उल्टे दात्त मारकर वार किए। उसकी पीठ और गर्दन पर काफी निशान मारपीट के पड़े है। गुस्सा होकर बदमाश उससे कहने लगे कि तुम्हारे खाते में पैसे कम है इस कारण सिर्फ 25 हजार निकलते है। अपने किसी परिचित से पैसे मंगवा।

प्रितपाल ने कहा कि उसने उनसे किसी परिचित को फोन करने के लिए मोबाइल मांगा लेकिन बदमाशों ने उसे मोबाइल दिया नहीं। लुटेरे उससे उसका डेबिट कार्ड छीनने लगे लेकिन पहले से डेबिट कार्ड उसने बंद करवाया हुआ था इस कारण वह काम नहीं आया। प्रितपाल ने कहा कि वह बस के जरिए लुधियाना पहुंचा। उसने सबसे पहले बिना किसी को बताए घर से मोटर साइकिल उठाया और थाना साहनेवाल पहुंच गया। प्रितपाल मुताबिक थाना में उसने शिकायत दर्ज करवाई। सुबह से ही थाना पुलिस उसके साथ अलग अलग जगहों पर छापा मारी कर रही है। घटना स्थल पर CIA- 1 की टीम पहुंची। पुलिस ने मौका देख जांच शुरू कर दी है। बदमाशों को लोकेट करने के लिए पुलिस साहनेवाल से खन्ना, खन्ना से माछीवाड़ा और समराला के डंप उठा रही है। पुलिस आरोपियों को लोकेट करने में जुटी है।

पुलिस उन सभी नंबरों को लोकेट कर रही है जो रात 12.10 के बाद से साहनेवाल और खन्ना के बीच एक्टिवेट रहे है। पुलिस चौकी ग्यासपुरा के इंचार्ज ASI धरमिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस ने धारा 365 (अपहरण), 379-बी (बल का प्रयोग कर छीनना), 384 (जबरन वसूली), 506 (आपराधिक धमकी), 148 (दंगा करना, घातक हथियारों से लैस होना) के तहत एफआईआर दर्ज की है। वहीं आईपीसी की धारा 149 (गैरकानूनी सभा का प्रत्येक सदस्य सामान्य उद्देश्य के अभियोजन में किए गए अपराध का दोषी), आरम्स एक्ट अधिनियम की धारा 25, 27, 54 और 59 भी दर्ज की है। ASI ने बताया कि पुलिस ने CCTV खंगाले हैं। आरोपी CCTV में कैद हो गए, लेकिन घने कोहरे के कारण फुटेज साफ नहीं है। पुलिस ने खन्ना ATM एटीएम कियोस्क के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, लेकिन आरोपियों ने अपना चेहरा नकाब से ढक रखा था।