पंजाबः कोरोना के प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

पंजाबः कोरोना के प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

मोहालीः देश भर में कोविड-19 संक्रमण तेजी से पैल रहा है। कई नए शहरों में कोविड संक्रमण के केस सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश के नोएडा और लखनऊ में संक्रमण के मामले सामने आए हैं, वहीं बिहार के पटना में भी कोविड के दो नए मरीज मिले हैं। सभी मरीज बाहर से आए हैं। नए मरीज मिलने से राज्यों में हड़कंप मचा है। वहीं कोरोना के बढ़ रहे केसों को लेकर पंजाब सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले ही पुख्ता प्रबंध कर लिए गए है। एनकाउंटर न्यूज को मामले की जानकारी देते नोडल ऑफिसर डॉ. राजवीर सिंह ने बताया कि सिविल अस्पताल फेज 6 में अलग से कोविड वार्ड बना दिया गया है। इस दौरान पंजाब सरकार और पंजाब हेल्थ सेक्टर की ओर से कोविड-19 से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

उन्होंने कोरोनो को लेकर उन्होंने जारी एडवाइजरी को लेकर लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से मना करने के लिए कहा है। वहीं मास्क पहनने और हैंडवॉश करने को लेकर लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अभी तक कोरोना का कोई मरीज सामने नहीं आया है। वहीं इस वेरिएशन को लेकर उन्होंने कहाकि अभी इस मामले को लेकर वह लोगों को जारी एडवाजरी के तहत उसकी पालना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीज को लेकर उन्होंने स्टाफ भी अलग से तैयार किया हुआ है। इस दौरान उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने के लिए कहा है।