पंजाबः बाबा फरीद यूनिवर्सिटी को मिल गया नया वाइस चांसलर

पंजाबः बाबा फरीद यूनिवर्सिटी को मिल गया नया वाइस चांसलर

चंडीगढ़: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ साइंस को 10 माह के बाद नया वाइस चांसलर (वीसी) आज मिल गया। प्रो. राजीव सूद बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ साइंस के नए वाइस चांसलर बनें। पंजाब सरकार ने वीसी लगाने के लिए पांच नामों वाला पैनल राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को भेजा था। जिसमें पीजीआई के डीन प्रोफेसर राकेश सहगल, पीजीआई परमाणु मेडिसन विभाग के प्रो. बलजिंदर सिंह, राजिंदरा मेडिकल कालेज पटियाला के पूर्व प्रोफेसर केके अग्रवाल, चंडीगढ़ जीएमसीएच-32 के माइक्रोबायोलाजी विभाग के पूर्व एचओडी प्रो. जगदीश चंद्र और दिल्ली के प्रो. राजीव सूद शामिल थे। जिसके बाद दिल्ली के प्रो. राजीव सूद के नाम पर मोहर लगाई गई।

बता दें कि 29 जुलाई 2022 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ेमाजरा ने बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वीसी डा. राज बहादुर के साथ अपमानजनक व्यवहार किया था। जिसके कारण वीसी ने 30 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जौड़ेमाजरा यूनिवर्सिटी के दौरे पर थे और उन्होंने कैदियों के बने वार्ड जोकि लंबे समय से बंद पड़ा था का निरक्षण करते समय वीसी को फटे हुए गद्दे पर लेटने के लिए मजबूर कर दिया। यह वीडियो वारयल हुआ। जिसकी देश ही नहीं विदेश में भी खासी निंदा हुई। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मंत्री के इस व्यवहार को सही नहीं माना। उन्होंने लंबे समय तक डा. राज बहादुर का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और उन्हें पुनः सेवाएं देने के लिए कहा लेकिन डा. राज बहादुर ने अपना इस्तीफा वापस नहीं लिया।