पंजाबः चुनाव से पहले बड़ी तैयारी में जुटी BJP, इन नेताओं के कटेंगे पत्ते

पंजाबः चुनाव से पहले बड़ी तैयारी में जुटी BJP, इन नेताओं के कटेंगे पत्ते
पंजाबः चुनाव से पहले बड़ी तैयारी में जुटी BJP

चंडीगढ़ः पंजाब में बीजेपी जल्द बड़ी कार्रवाई कर सकती है। दरअसल, जल्द ही बीजेपी की कार्यकारिणी का पुनर्गठन होने जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ऐसे नेताओं को टीम में शामिल कर बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है, जिनका पूरे पंजाब या किसी खास हलके में प्रभाव है। भाजपा नेतृत्व ने उन नेताओं को दरकिनार करने का मन बना लिया है जो प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रेस विज्ञप्ति तक सीमित हैं। इसके तहत अब प्रांतीय टीम का पुनर्गठन किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सितंबर के पहले हफ्ते तक नई टीम पर मोहर लग जाएगा।

इस टीम में मौजूदा टीम के कुछ सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा, जबकि कुछ नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, जो राज्य की मौजूदा टीम में काम नहीं कर रहे हैं, उनकी छुट्टी तय हैं। 33 संगठनात्मक जिलों के एक दर्जन जिलाध्यक्ष भी बदले जाएंगे। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए कुछ पूर्व मंत्रियों और विधायकों को शामिल करने के लिए बीजेपी अपनी राज्य टीम की टीम बढ़ाएंगी। इस संबंध में एक प्रस्ताव दो महीने पहले केंद्रीय नेतृत्व को भी भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में प्रांतीय टीम में 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और अध्यक्ष समेत 8 सचिव शामिल हैं। इनके अलावा, एक संगठन का एक महासचिव है जिसे संघ द्वारा एक बाहर के राज्य से तैनात है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ के अलावा राज कुमार वेरका, सुंदर शाम अरोड़ा, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, गुरप्रीत सिंह कांगड़, बलबीर सिंह सिद्धू और फतेहजंग सिंह बाजवा बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

इनमें बाजवा पूरी तरह से भगवा रंग में रंग गए हैं, जबकि राणा सोढ़ी संगरूर उपचुनाव में पार्टी के चुनाव प्रभारी रहे हैं। डॉ वेरका ने दिल्ली में बीजेपी के लिए एक बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया है। ऐसे में बाजवा, वेरका और सोढ़ी में से किसी एक को प्रदेश पदाधिकारी बनाया जा सकता है। कांग्रेस से आए इन नेताओं को समान पद दिया जाएगा।