पंजाबः भाजपा सांसद किरन खेर कोरोना पॉजिटिव

पंजाबः भाजपा सांसद किरन खेर कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़ः भाजपा सांसद और अभिनेत्री किरण खेर कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्‍होंने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्‍यम से दी। उन्‍होंने कहा कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे संपर्क में आने वाले लोग कृपया अपनी जांच करवाएं। बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से पैर पसार रहे हैं। इसके पीछे कोरोना का नया वैरिएंट XBB 1.16 जिम्मेदार माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले भारत से सामने आए हैं। 

भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के इस वैरिएंट के चलते नई लहर की आशंका बढ़ सकती है। भारतीय SARS- CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) डेटा के आंकड़ों के मुताबिक, XBB 1.16 वैरिएंट पहली बार जनवरी में पाया गया था। जब दो सैंपल इस वैरिएंट के लिए पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि फरवरी में कुल 59 सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे। मार्च में अब तक XBB 1.16 के 15 केस पाए गए हैं।