पंजाब : अमृतपाल के परिवार ने लगाए आरोप, देखें वीडियो

पंजाब : अमृतपाल  के परिवार ने लगाए आरोप, देखें वीडियो

अमृतसर : पिछले 2 सप्ताह से अमृत पाल सिंह का परिवार हेरिटेज रोड पर भूख हड़ताल पर बैठा है। इस दौरान विभिन्न सिख संगठनों के नेता भी उस भूख हड़ताल में भाग ले रहे हैं और परिवार के साथ अपनी सहमति व्यक्त कर रहे है। इस बीच परिवार अमृतपाल सिंह के सदस्य 2 बार श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह से भी मिल चुके हैं और अब श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह ने भी सरकार से बातचीत के लिए एक कमेटी का गठन किया है।

उधर अमृतपाल सिंह की बैरक में मिले इलेक्ट्रॉनिक सामान को लेकर असम प्रशासन ने डिब्रूगढ़ जेल के अधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में अमृतपाल सिंह के पिता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना 16 फरवरी को सामने आई थी। लेकिन जेल अधीक्षक को गिरफ्तार करने में प्रशासन को काफी समय लग गया। वहीं उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से जो कमेटी बनाई गई थी उसका कोई भी सदस्य अब तक उनसे मिलने नहीं आया है। केवल सुखप्रीत सिंह ही कुछ देर के लिए यहां पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने भी कोई बातचीत नहीं की।