पंजाबः सीवरेज साफ करते समय हुआ हादसा, एक की मौत 2 बेहोश

पंजाबः सीवरेज साफ करते समय हुआ हादसा, एक की मौत 2 बेहोश

गुरदासपुरः जिले के गांव चावा में सीवरेज साफ करते समय दिमाग में गैस चढ़ने से तीन प्रवासी मजदूर बेहोश हो गए। आनन-फानन में गांव के लोगों ने जैसे-तैसे करके सीवरेज से बाहर निकाल कर उन्हें सिविल अस्पताल गुरदासपुर में दाखिल करवाया, लेकिन इलाज के दौरान एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सिविल अस्पताल में जानकारी देते हुए नीरू निवासी जिला भरतपुर (राजस्थान) ने बताया कि वह गांव की साफ-सफाई का काम करते है।

उसने बताया कि बुधवार को गांव में सीवरेज को उसका पति कन्हैया साफ कर रहा था। इसी बीच उसके दिमाग पर गैस चढ़ने से वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसके पति कन्हैया को बचाने के लिए उसका भांजा नैवी और भाई मोनू भी सीवरेज में गए तो वह दोनों भी बेहोश हो गए। उसके शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हुए और जैसे-तैसे करके तीनों को बाहर निकाला और सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसके पति कन्हैया की मौत हो गई। जबकि उसके भांजे नैवी की हालत गंभीर बनी हुई है।