पंजाबः कांग्रेस प्रधान से मिलने पर आप नेता का आया बयान

पंजाबः कांग्रेस प्रधान से मिलने पर आप नेता का आया बयान

लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर नेताओं का पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं पराशर पप्पी को टिकट मिलने के बाद कांग्रेस भवन में प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वाड़िंग से आप नेता अहबाब के जाने के बाद मीडिया में उनके पार्टी छोड़कर जाने की चर्चाए तेज हो गई थी। दरअसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता अहबाब ग्रेवाल आप पार्टी की लोकसभा टिकट में सबसे प्रमुख चेहरा माने जा रहे थे। अहबाब की आप पाार्टी ने टिकट काट कर विधायक अशोक पराशर पप्पी को दी है।

सूत्रों मुताबिक अहबाब पार्टी के इस फैसले से नाराज भी चल रहे है। वह बीते दिन कांग्रेस भवन में राजा वड़िंग से मिले भी है। अहबाब ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ चैनल उनकी वीडियो दिखा है जो वीडियो कांग्रेस भवन की है। लेकिन वह कांग्रेस भवन कोई पहली बार नहीं गए। अहबाब ने कहा कि वह अक्सर खाना खाने कांग्रेस भवन जाते रहते है। कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर राजा वड़िंग से उनकी अच्छी दोस्ती है।

इस कारण वह वड़िंग के साथ चाय पीने कांग्रेस भवन में गए थे। आम आदमी पार्टी छोड़ने जैसी अभी कोई बात नहीं है। अहबाब ने कहा कि जब कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी में शामिल होना होगा तो वह किसी से चोरी शामिल नहीं होगे। वह डंके की चोट पर उस पार्टी में शामिल होंगे। अहबाब ने कहा कि पार्टी ने जिसे टिकट देनी थी उन्होंने दे दी। इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। पार्टी के लिए वह जमीनी स्तर पर पहले भी काम करते रहे है आगे भी काम करते रहेंगे।