पंजाबः सट्टे के आरोपी के साथ 2 DSP सहित 4 SHO ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल 

पंजाबः सट्टे के आरोपी के साथ 2 DSP सहित 4 SHO ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल 

कमिश्नर ने लगा दी वाट, 4 को किया लाइन हाजिर

अमृतसरः पंजाब के अमृतसर में सट्‌टे के आरोपी के साथ पुलिस के सीनियर अधिकारियों के नाचते की वीडियो सामने आई है। जिसके बाद अमृतसर के शहरी व रूरल पुलिस सवालों के घेरे में हैं। यह वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। यह एक प्राइवेट पार्टी का वीडियो है, जिसमें पुलिस वाले और आरोपी सादे कपड़ों में ही नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दो डीएसपी रैंक के अधिकारी संजीव कुमार व प्रवेश चोपड़ा दिख रहे हैं। यह दोनों ही डीएसपी अमृतसर रूरल में तैनात हैं। वहीं इस वीडियो में चार एसएचओ रैंक के अधिकारी धर्मेंद्र कल्याण, गुरविंदर सिंह, नीरज कुमार और गगनदीप सिंह भी दिख रहे हैं।

इस वीडियो में डीएसपी संजीव कुमार गीत गा रहे हैं और प्रवेश चोपड़ा उनके साथ खड़े हैं। जबकि सट्‌टे के मामले में आरोपी उनके पास से होकर गुजरता है। वहीं दूसरी वीडियो में छेहर्टा के एसएचओ गुरविंदर सिंह गीत गाते दिख रहे हैं। इस दौरान आरोपी उनके सामने खड़े होकर ताली से गीत को ताल दे रहा है। वीडियो में दिखने वाला आरोपी कमल बोरी है, जिस पर सट्टेबाजी के आरोप लग चुके हैं। खास बात है कि आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने ही पंजाब पुलिस में रहते हुए कई मामले कमल बोरी के खिलाफ दर्ज किए थे। जिसके बाद कई महीनों तक कमल बोरी को जेल में रहना पड़ा था। अब वह फिलहाल सभी मामलों में बेल पर है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंस्पेक्टर के लिए मुसीबतें खड़ी हो गई हैं। वीडियो के मामले में पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर ने चार इंस्पेक्टरो को लाइन हाजिर कर दिया है। इनमें इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह, इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कल्याण और इंस्पेक्टर नीरज कुमार शामिल है। इन सभी इंस्पेक्टरो को पुलिस लाइन में भेज दिया गया है।  डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर भंडाल ने कहा कि उन्हें वीडियो की जानकारी नहीं है और अभी वह वीआईपी ड्यूटी पर व्यस्त हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम एक धार्मिक नेता कुमार दर्शन ने आयोजित किया था।