पंजाब: CM MANN को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू का आया बड़ा बयान

पंजाब: CM MANN को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू का आया बड़ा बयान

अमृतसर: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर के ठीक हो जाने के बाद एक बार फिर पंजाब सरकार की तरफ मुख मोड़ लिया है। सिद्धू ने वीडियो जारी कर पंजाब सरकार पर कर्जे और खजाने में आ रहे पैसों के कहीं ओर जाने वाले सवाल खड़े किए हैं। इतना ही नहीं, सिद्धू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को आने वाले समय में संभालने के लिए कह दिया है। नवजोत सिद्धू ने कहा- गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के सवाल सही हैं। उन्होंने बहुत ही स्टीक सवाल पूछे हैं। 2 सालों में आपने 50 हजार करोड़ रुपए कर्जा लिया है। अगर छमाही लगाएं तो 17 हजार करोड़ और है। अगले साल जब बजट पेश करेंगे तो यह रकम 70 हजार करोड़ रुपए होगी।

अकाली दल की बात करें तो उन्होंने 15 हजार करोड़। 2007 में जब कैप्टन सरकार गई तो 30 हजार करोड़ रुपए कर्जा था। अकाली दल ने 10 सालों में डेढ़ लाख करोड़ चढ़ाया। कांग्रेस ने 5 सालों में 1 लाख करोड़ चढ़ा दिया। लेकिन जिस रफ्तार में आप कर्जा ले रहे हो। पंजाब कंगाल हो जाएगा। इतना ही नहीं, अगर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने लिमिट तय कर दी, आपको कर्जा लेने योग्य ही नहीं छोड़ा, तो क्या करोगे। यह सरकार इनकम से नहीं चल रही । आप हवाई मुख्यमंत्री हैं। जरा देखो राज्य का क्या हाल हो गया है। कल को नई पीढ़ी सवाल पूछेगी तो क्या जवाब दोगे। हमें तो जेल में डाल दोगे, लेकिन इस गुरुओं की धरती पर कोई न कोई तो सवाल पूछेगा ।

नवजोत सिंह सिद्धू ने इस दौरान CAG की रिपोर्ट का भी जिक्र किया है। सिद्धू का कहना है कि पहले जो राज्य एक नंबर पर था, आज ये आखिर में आ गया है। अगर इसी तरह चलता रहा तो आने वाले 5-10 सालों में पंजाब दिवालिया हो जाएगा। सिद्धू ने कहा कि PSPCL को गिरवी रख बिजली फ्री दी जा रही है। 18 हजार करोड़ रुपए बैंकों की देनदारी है, 9 हजार करोड़ रुपए मीटरों के ले लिए, प्रयोग कहां किए किसी को पता नहीं। RBI ने जो रोका, उन्होंने पूछा- प्रयोग कहां किए, यह तो बताएं। 5 हजार करोड़ रुपए डिपार्टमेंट्स की देन दारी है। इसके साथ ही 4 हजार करोड़ रुपए फ्री में देने के लिए लगा दिया।
सिद्धू ने आरोप लगाया है कि इनकम से स्टेट नहीं चल रही है। स्टेट की इनकम जेब में डाल रहे हैं। पंजाब सरकार ने इन-डायरेक्ट टैक्स बढ़ दिए हैं, जो 15-20 हजार करोड़ रुपए है। नमक, तेल, डीजल-पेट्रोल पर टैक्स लगाया गया, एक्साइज सब डयूटी कितनी बढ़ा दी है। जिसकी शादी है, उससे डबल वसूला जा रहा । आप शादियां स्टेट के खजानों से कर रहे हैं।