पंजाब सरकार ने डीजीपी वीके भवरा को नोटिस की जारी, जानें मामला

पंजाब सरकार ने डीजीपी वीके भवरा को नोटिस की जारी, जानें मामला
पंजाब सरकार ने डीजीपी वीके भवरा को नोटिस की जारी

चंडीगढ़ : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डस केस को लेकर डीजीपी वीके भवरा की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है। दरअसल, मूसेवाला मर्डस केस के समय में छुट्टी पर चल रहे डीजीपी वीके भवरा को पंजाब सरकार ने नोटिस जारी किया है। इसको लेकर पंजाब सरकार ने वीके भावरा पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इंटेलिजेंस अलर्ट्स के ऊपर समय पर जरूरी एक्शन न लेने की वजह से उन्हें नोटिस जारी किया गया है।

हालांकि वीके भवरा या पंजाब पुलिस की तरफ से इस बारे में औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है। वहीं पंजाब में डीजीपी के पद को लेकर सियासत भी गरमाई हुई है। दरअसल पंजाब के डीजीपी वीके भवरा 2 महीने की छुट्टी पर थे, अब उनकी छुट्टी 4 सितंबर को खत्म हो रही है। इस दौरान उनकी जगह गौरव यादव चार्ज संभाल रहे थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हाउ है कि क्या डीजीपी ड्यूटी ज्वाइन करेंगे या फिर अपनी छुट्टी को एक्सटेंड करेंगे।