पंजाब: नशा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, चली गोलियां, देखे वीडियो

पंजाब: नशा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, चली गोलियां, देखे वीडियो

बठिंडा: स्थानीय धोबियाना बस्ती में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर तस्कर के परिजनों ने ईंट-पत्थ्र से हमला कर दिया। पुलिस टीम को बचाव के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर मामले की अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं नशा तस्कर के परिजनों की तरफ से फेंके गए ईंट-पत्थर में कुछ स्थानीय लोगों को मामूली चोंटे आई है।


बुधवार को थाना कोतवाली पुलिस टीम ने 6 ग्राम हेरोइन के साथ एक नाबालिग युवक को गिरफ्तार किया था उक्त युवक ने पूछताछ में बताया था कि उसका भाई नशा बेचने का कारोबार करता है। नशा तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस ने स्थानीय सिविल लाइन इलाके में स्थित 25 गज क्वार्टर धोबियाना बस्ती में छापेमारी की।

इस दौरान वहां मौजूद कुछ महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने खुद को बचाने के लिए हवाई फायरिंग की। उधर, माेहल्ला निवासियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने एक नशा तस्कर को पकड़ने के लिए मोहल्ले के कई घरों में घुसकर तोड़फाेड़ की और साथ ही वाहनों को भी तोड़ा गया। पुलिस ने असल नशा तस्करों को पकड़ने की वजह बेकूसर पुरुषों और महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। जबकि नशा तस्कर अभी बाहर ही घूम रहे है। इस संबंध में जब पुलिस का पक्ष जानने के लिए संबंधित थाने के थानेदार और डीएसपी से बात करनी चाही, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।