पंजाब : 66 ग्राम हेरोइन और 80 किलो चूरा पोस्त सहित 9 गिरफ्तार, देखे वीडियो 

पंजाब : 66 ग्राम हेरोइन और 80 किलो चूरा पोस्त सहित 9 गिरफ्तार, देखे वीडियो 

बठिंडा : पुलिस ने नशीले पदार्थो सहित अलग अलग मामलो मे 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ के प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गांव घुद्दा के पास शक के आधार पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली, तो उसमें से 60 किलो पोस्त बरामद हुआ। जिस पर कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक सुखविंदर सिंह निवासी गांव बुर्ज राजगढ़ को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।आरोपी के खिलाफ थाना धनौला जिला बरनाला में पहले भी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

इसी तरह थाना सदर बठिंडा की पुलिस ने एक कैंटर से 20 किलो पोस्त बरामद कर कैंटर चालक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सब इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि शक के आधार पर नरूआना बादल रोड टीम प्वाइंट के पास एक कैंटर को रोककर तलाशी ली गई, तो उसमें से 20 किलो पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने कैंटर चालक जसवंत सिंह निवासी कोठे अमरपुरा  के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सीआईए स्टाफ 2 की टीम ने कार सवार 4 आरोपियों को नशीले पदार्थ सहित काबू किया है। इस संबंध में डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गांव जीदा के पास संदेह के आधार पर एक कार को रोककर तलाशी ली गई, तो कार सवारों के पास से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान बाबा फरीद नगर निवासी गुरकेश मान, सिल्वर ओक्स कालोनी निवासी गुरप्रीत सिंह, सिवियां निवासी अमनदीप सिंह, सुखलाधी निवासी हरप्रीत सिंह के रूप मे हुई है। 

इसी तरह थाना थर्मल और कोतवाली की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित 2 आरोपियों कपो गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरनैब सिंह गांव सिंगो हरमनदीप सिंह वासी बुढलाडा जिला मानसा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से स्कॉर्पियो गाड़ी और 20 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके साथ ही एक नाबालिग युवक से 6 ग्राम हेरोइन मिली है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।