पंजाब: 2 लुटेरे और 3 स्नैचर गिरफ्तार, देखे वीडियो

पंजाब: 2 लुटेरे और 3 स्नैचर गिरफ्तार, देखे वीडियो

अमृतसर : पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर डॉ. आई.पी.एस. प्रज्ञा जैन, डीसीपी सिटी हरप्रीत सिंह मंडेर, डीसीपी डिटेक्टिव शप्रभजोत सिंह विरक, एसीपी नार्थ वरिंदर सिंह खोसा  की देखरेख में पुलिस ने लूट और स्नैचिंग की वारदातो को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पहला मामले मे एक डिलीवरी मैन से स्कूटी छीनने वाले 3 आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपियों ने बेसबॉल और दातार से पीड़ित को मारा और उसका स्कूटर छीनकर फरार हो गया।पीड़ित राजीव कुमार निवासी गांव महल, राम तीर्थ रोड ने शिकायत दी थी कि वह स्विगी फूड डिलीवरी कंपनी के लिए काम करता है और सफेद इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर पर सवार होकर मेडिकल हॉस्टल गुरु नानक देव अस्पताल से घर वापस आ रहा था। 

तभी रास्ते में सर्कुलर रोड के सामने मेडिकल कॉलेज अमृतसर के पास उक्त आरोपी उससे मारपीट कर स्कूटी लेकर फरार हो गए। जिस पर कारवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को स्कूटी और हथ्यारो सहित काबू कर लिया। रफ्तार अभियुक्त साहिल दीप सिंह से पूछताछ के दौरान चोरी की 02 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर भी बरामदहुए है।


दूसरे मामला दुकान में कलेक्शन एजेंट का काम करने वाले व्यक्ति से करीब 4 लाख की लूट का है। घटना को अंजाम देने वाला उसी दुकान में काम करता था।  जिसने अपने साथियो के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस लूट के मुख्यारोपी राहुल और उसके साथी को गिरफ्तार कर उनके पास से कुछ पैसे भी बरामद किए हैं. पुलिस इस मामले मे फरार दो आरोपियों की तलाश कर रही है।