पंजाबः जिम में 2 गुटों में हुई झड़प, चली गोलियां व तेजधार हथियार

पंजाबः जिम में 2 गुटों में हुई झड़प, चली गोलियां व तेजधार हथियार

तरनतारनः अमृतसर बाइपास में देर शाम युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान पहले से तैयारी करके आए एक गुट जिसमें करीब 15 युवक शामिल थे ने जिम से निकल रहे 5 दोस्तों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने युवकों को गोलियां भी मारी और दातरों से हमला भी किया। इस हमले में 3 युवक घायल हुए हैं। एक की हालत गंभीर होने पर उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया है। 2 घायलों की पहचान हरनूर और जगरूप सिंह के रूप में हुई है। यहां पर युवकों का कोई जिम को लेकर विवाद बताया जा रहा है।

एक घायल युवक ने बताया कि वह जिम के पास खड़े थे, इतने में करीब 15 लोग जिनके हाथों में पिस्तौल और दातरें थी आए और उन्होंने अचानक हमला कर दिया। गोलियां दो युवकों को लगी हैं, जबकि एक युवक को दातरों से बुरी तरह काटा गया है। डीएसपी सिटी जसपाल सिंह ने बताया कि हमला करने वाले मुख्य आरोपी की पहचान अर्शदीप के रूप में हो गई है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। डीएसपी ने कहा कि एक घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अमृतसर रेफर कर दिया गया है जबकि दो घायलों को तरनतारन के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।