प्रणव चड्डा सबसे छोटी उम्र में बने हिमाचल सरकार में अतिरिक्त एडवोकेट जनरल

प्रणव चड्डा सबसे छोटी उम्र में बने हिमाचल सरकार में अतिरिक्त एडवोकेट जनरल

बद्दी व चंडीगढ़ में किया स्वागत

बद्दी/ सचिन बैंसल : हिमाचल सरकार द्वारा प्रणव चड्डा को हिमाचल सरकार द्वारा सबसे छोटी उम्र में अतिरिक्त एडवोकेट जनरल न्युक्त किया गया है। हमीरपुर के धनेटा गांव के रहने वाले प्रणव चड्डा के पिता डी.के. चड्डा चंडीगढ़ के धनवंत्री आर्यूवैदिक अस्पताल में बतौर डिपार्टमेंट हैड अपनी सेवाएं दे रहे हैं व प्रदेश के सबसे बडे़ औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. के लगभग सभी लोगों के लिए इन्होंने उक्त अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। प्रणव चड्डा को यह उपलब्धि हासिल करने पर बद्दी पहूंचने पर उनका स्वागत किया गया । पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रणव चड्डा ने कहा कि मेरे पिता ने हमेशा समाजसेवा को ही महत्व दिया है व मेरे मामा केरल व कर्नाटक हाईकोर्ट में मुख्यन्यायधीश हेाते हुए प्रदेश के लोगों को हमेशा अपनी सेवाएं देते रहे हैं।

उन्हेांने कहा कि अपने परिवार की तर्ज पर सरकार के कार्यों के साथ -साथ समाज की भलाई के लिए कार्य करना ही उनका मुख्य उदेश्य है। इसके अलावा चण्डीगढ़ से एक छः सदस्सीय शिष्टमण्डल बरिष्ठ सदस्य डाक्टर डी॰ के॰ चढढा जी के सुपुत्र श्री प्रणव चढ्डा जी को हिमाचल सरकार द्वारा अतिरिक्त एैडवोकेट जनरल हिमाचल नियुक्त करने पर उन्हें बधाई देने पहूंचा । अध्यक्ष पृथ्वी सिंह जी ने बताया प्रणव चड्ढा जी सबसे कम आयु के अतिरिक्त एैडवोकेट जनरल नियुक्त हुऐ जो कि समस्त हिमाचली भाईचारे के लिए एक बहुत बड़े सम्मान कि बात है।शिष्टमण्डल में महासचिव भागीरथ शर्मा ,संजीब कुमार बरिष्ठ उप-प्रधान,संतोष के भारद्वाज सलाहाकार,जी॰एैस॰ पटियाल विशेष बराष्ठ पैट्रन सदस्य व संजीब कुमार शर्मा सचिव आई॰टी॰ ने विशेष तौर पर शिरक्त कि। इसके अलावा हिमाचल सरकार में सी.पी.एस. राम कुमार चौधरी, पूर्व चेयरमैन जिला परिषद धर्मपाल चौहान, कांगेस जिला महासचिव एवं पूर्व प्रधान अच्छर पाल कौशल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुलतार ठाकुर , प्रदेश कांग्रेस सहकेाषाध्यक्ष मदन चौधरी, उपप्रधान हितेंद्र शर्मा, समेत अनेक लोगों ने बधाई दी है।