माता पिता का साथ नशे से दूर रखता है- सुनील साख्यान

माता पिता का साथ नशे से दूर रखता है- सुनील साख्यान

लॉ कॉलेज में नशे के खिलाफ शिविर आयोजित

ऊना/सुशील पंडित : हरोली के बढेड़ा स्थित लॉ कॉलेज में मंगलवार को नशे के खिलाफ जागरुकता शिविर लगाया गया। इसमें हरोली थाने के प्रभारी सुनील साख्यान ने नौजवानों से कई विषयों पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आज के दौर में किसी भी आम नागरिक को पुलिस से घबराने की आवश्यक्ता नहीं है। कोई भी आम नागरिक पुलिस के पास जाकर अपने मन की बात कर सकता है। पुलिस से डरने का काम तो भय का माहौल बनाने वालों और चोरों का है। उन्होंने बताया कि समाज में नशे का प्रकोप युवाओं को अंधेरे में धकेल रहा है।
कई युवा इसके शिकार हो चुके हैं। नशे से दूर रहकर ही कोई भी व्यक्ति जीवन में उन्नति कर सकता है। इसलिए नशे के खिलाफ चल रही जंग में अपने दायित्व को संभालते हुए इस सामाजिक कूरीति से हम सबको लड़ना है। हम सबने उड़ता पंजाब तो देखा है लेकिन अब हम उड़ता हिमाचल की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ आंकड़े कहते हैं कि कोरोना के बाद नशे में फंसने वाले युवाओं में 30 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो चुकी है। परिवारजनों को भी बच्चों पर नजर रखनी चाहिए। माता पिता अपने जवान होते बच्चों को अधिक से अधिक समय दें। अगर बच्चे माता-पिता की ओट में रहेंगे तो वह नशे से दूरी बनाए रखेंगे। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन विक्रमजीत सिंह, प्रिसिंपल डा. जंसवत व अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।