प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल की जनता को फिर किया निराश: एसडी वशिष्ठ

प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल की जनता को फिर किया निराश: एसडी वशिष्ठ

ऊना/सुशील पंडित: पीएम मोदी की हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला रैली पर हिमाचल प्रदेश शिवसेना प्रमुख शिवदत्त वशिष्ठ ने तंज कसा है। पीएम मोदी के भाषण पर तंज कसते हुए वशिष्ठ ने कहा कि यह अच्छी बात है कि पीएम कहते है कि उनका हिमाचल से नाता है। उन्होंने कहा कि अब तक सभी पीएम का हिमाचल से नाता रहा है और प्रदेश की तरक्की में इन नेताओं का योगदान भी रहा है, लेकिन मोदी जी बताएं कि अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान हिमाचल प्रदेश को उन्होंने नया दिया क्या है? प्रदेश के लोगों को यह आशा थी कि पीएम अपने भाषण में हिमाचल को विशेष पैकेज अथवा कोई सौगात देंगे, लेकिन प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से हिमाचल की जनता को निराश किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में चुनावी वर्ष होने के चलते भाजपा सहित आम जनता ने प्रधानमंत्री से सौगातों की उम्मीद लगाई हुई थी, लेकिन प्रधानमंत्री अपना अभिभाषण कर चले गए। और जिन योजनाओं और परियोजनाओं का जिक्र उन्होंने अपने संबोधन में किया है वह सभी अभी तक हिमाचल की धरती पर उतरी नहीं है।

उन्होंने कहा कि बिलासपुर का एम्स अभी तक ठंडे बस्ते में पड़ा है और पर्यटन के लिए एक भी प्रोजेकट भाजपा सरकार के कार्यकाल में हिमाचल में नहीं आया है। 

वशिष्ठ ने कहा कि हिमाचल शिवसेना पार्टी ने पीएम से मांग की थी कि प्रदेश के लिए विशेष पैकेजे देते लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हिमाचल में केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम फ्लॉप सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सरकारी तंत्र का खुला प्रयोग कर आम जनमानस को असुविधा का सामना करना पड़ा है। वशिष्ठ ने कहा कि जिन जिन प्रदेशों में चुनाव आते हैं वहां पर ऐसे आयोजन कर जनता का ध्यान महंगाई, भ्रष्टाचारी व बेरोजगारी इत्यादि से हटाने के अलावा धरातल पर कुछ भी नहीं हो रहा है। उन्होंने दो टूक कहा है कि जिस प्रकार सरकारें अपने कार्यकाल की उपलब्धियां जनता के सामने सार्वजनिक करती हैं, उसी प्रकार इन आयोजनों के खर्चे को भी जनता के बीच सार्वजनिक करना चाहिए, ताकि जनता को सरकारों की कथनी और करनी की असलियत का पता चल सके।