30 जनवरी को कुटलैहड़ के बसाल में सजेगा, सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम

30 जनवरी को कुटलैहड़ के बसाल में सजेगा, सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री होंगे चीफ गेस्ट


1,40 करोड़ के करेंगे उद्घाटन, 12 बजे सुनेंगे जन समस्याएं: देवेंद्र भुट्टो


ऊना/ सुशील पंडित : राज्य सरकार द्वारा चलाए गए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत कुटलैहड़ विस क्षेत्र में 30 जनवरी को बसाल रैस्ट हाउस में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्यतिथि शिरकत करेंगे, और जनता की समस्याओं को सुनेंगे। विधायक देवेंद्र भुट्टो ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जनवरी को कुटलैहड़ विस क्षेत्र के बसाल रैस्ट हाउस में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री बतौर शिरकत करके जनसमस्याओं को सुनेंगे। भुट्टो ने कहा कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सुबह दस बजे 1,40 करोड़ की लागत से दो पेयजल योजनाओं एवं बसाल में जल शक्ति विभाग के बनें भवन का लोकार्पण करेंगे।


उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ के 66,83 लाख से झलेड़ा उठाऊं पेयजल योजना 71,43 लाख से रायसरी पेयजल योजना एवं 41,84 लाख से बसाल में बने जल शक्ति विभाग के भवन का लोकार्पण करके जनता को समर्पित करेंगे। उसके बाद 12 बजे रैस्ट हाउस बसाल में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता करके जन समस्याओं को सुनेंगे, और समाधान करेंगे। विधायक देवेंद्र भुट्टो ने कहा कि कुटलैहड़ का समग्र बिकास करवाना हमारी प्राथमिकताओं में शुमार है और हम ने एक वर्ष के कार्यकाल में कुटलैहड विस क्षेत्र के हर गांव हर पंचायत में जाकर जनता की समस्याओं को जाना है और उनके समाधान के लिए काम किया है।


उन्होंने कहा कि हमने कुटलैहड़ वैलफेयर सोसाइटी के माध्यम से कुटलैहड़ की विधवा बहनों एवं गरीबी रेखा से नीचे परिवारों को नकद राशि प्रदान करना शुरू कर दी है। और लोहड़ी दिवस पर शुरुआत में  हम ने 80 परिवारों को राहत राशि प्रदान की है। वही कुटलैहड़ के बाढ़ जैसी आपदा आने पर जिनके रिहायशी मकान ध्वस्त हो गए थे। ऐसे करीब दस परिवारों को सात सात लाख व बत्तीस परिवारों को पौने दो लाख की राज्य सरकार से आर्थिक सहायता दिलवाई है। देवेंद्र कुमार भुट्टो ने कहा कि हमने एक वर्ष के कार्यकाल में बिना राजनीति द्वेष भाव के चलते कुटलैहड़ की जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा की है।