नप ने बद्दी साई मार्ग से हटाए अवैध कब्जे

नप ने बद्दी साई मार्ग से हटाए अवैध कब्जे

छह दर्जन लोगों की रेहड़ी फड़ी हटाई


बद्दी/ सचिन बैंसल :
नगर परिषद बद्दी ने शुक्रवार को अवैध कब्जे हटाए। नप ने करीब छह दर्जन से अधिक रेहड़ी व फड़ी हटाई वहीं सड़क पर सामान रखने पर 9 दुकानदारों के चालान कर 9 हजार रुपये जुर्माना वसूला। नप की इस कार्रवाई से अवैध कब्जा धारको में हड़कंप मच गया और रेहड़ी फड़ी वाले अपना  आधा अधुरा सामान लेकर फरार हो गए। नगर परिषद के अध्यक्ष तरसेम चौधरी व ईओ ललित कुमार की देखरेख में अवैध कब्जा हटाने का अभियान चलाया।

नप ने बद्दी नगर परिषद कार्यालय से लेकर हाउस बोर्ड फेस तीन के चौक तक शुक्रवार को अवैध कब्जे हटाए। नप की इस कार्रवाई से पहले ही अवैध कब्जा धारकों को भनक लग गई थी और अपने सामान लेकर भाग गए वहीं कुछ सामान जो बच गया तौ उसे नप ने अपने कब्जे में ले लिया। नप ने 70 रेहड़ी फड़ी को अपने कब्जे में लिया। पिछले कई दिनों से दुकानदार रेहडी फड़ी को लेकर सीपीएस समेत नप अध्यक्ष को कब्जे हटाने को लेकर मांग रख चुके थे।

नप ने कई बार अवैध कब्जा करने वाले रेहड़ी फड़ी वालों को वार्निंग दी लेकिन उसके बावजूद भी उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार कब्जे होने से बद्दी साई मार्ग संकरा हो गया था। दुकानदारों को अपना सामन बेचना अब कठिन होता जा रहा था। विभाग ने इस अवैध रूप से लगी रेहड़ी फड़ी हटाई। जिन लोगों ने अपना सामान फैला रखा था नप ने उनका रेहड़ी उठा कर अपने ट्राली में भर ली। 

नप अध्यक्ष तरेसम चौधरी ने बताया कि नप ने कई बार अवैध रूप से लगी रेहड़ी फड़ी वालों को अवगत कराया था लेकिन उसके बावजूद भी यह अपने रेहड़ी नहीं हटा रहे थे। अब बद्दी साई मार्ग पर चौड़ा करने का कार्य भी लगना है। नप अवैध कब्जा हटा रही है। जिससे मार्ग निर्माण में दिक्कत न आए। उन्होंने बताया कि 9 दुकानदारो ने अपना सामान सड़क पर फैला रखा था। जिस पर उन्होंने दुकानदारों के चालान कर 9 हजार रुपये जुर्मना वसूला।