एन.यू.जे. इंडिया ने महिला दिवस के हिम गौरव सरोकार राज्य स्तरीय अवार्ड किए घोषित

एन.यू.जे. इंडिया ने महिला दिवस के हिम गौरव सरोकार राज्य स्तरीय अवार्ड किए घोषित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बददी में जुटेगी हिमाचल की मातृ शक्ति

अर्जुन अवार्डी सुमन रावत होंगी मुख्य वक्ता तो मुख्य अतिथि होंगी अर्चना त्यागी

बददी/ सचिन बैंसल : भारत के सबसे बडे पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया) और प्रेस क्लब बददी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है। शुक्रवार को संगठन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से हिम गौरव सरोकार अवार्ड की घोषणा कर दी है जो कि एमजी रिजेंसी होटल में आयोजित किया जा रहा है। इसमें हिमाचल के लगभग हर जिला से महिलाओं व बालिकाओं को शामिल किया गया है जिनको 5 मार्च को सुबह 11 बजे अवार्ड से नवाजा जाएगा।
एन.यू.जे इंडिया हिमाचल इकाई ने फरवरी के पहले सप्ताह में हिम गौरव सरोकार अवार्ड की घोषणा की थी और पूरे प्रदेश भर से नोमिनेशन मांगे थे जिसमें से सौ के लगभग आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से तीन दर्जन के लगभग नाम चयनित हुए हैं। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा, महासचिव रुप किशोर, कोषाध्यक्ष ओमपाल सिंह , आयोजन समिति की चेयरमैन ज्योति गिरी, प्रेस क्लब बददी के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने बताया कि उद्योग जगत के क्षेत्र में नालागढ़ की पूनम चंदेल व बददी की रजनी अग्रवाल, प्रवासी बच्चों की शिक्षा में बरोटीवाला की शीतल मलिक, महिला सुरक्षा के क्षेत्र में कुल्लू की रजनी ठुकराल, आत्म रक्षा के क्षेत्र में अमरावती की ममता कुंवर, हिमाचल प्रदेश की कला संस्कृति को उजागर करने में विशेष योगदान देने वाली सरकाघाट जिला मंडी की अनु ठाकुर, युवा व्यवसायी व स्वरोजगार के क्षेत्र में बददी की सोनम शर्मा, बेजुबान पशु पक्षियों की निस्वार्थ सेवा करने में बरोटीवाला की आरती धीमान, शास्त्रीय संगीत में नई ऊंचाईयां छुने वाली संगीत की मलिका शिलाई (सिरमौर) की मोनिका शर्मा, पत्रकारिता के क्षेत्र में शिमला की दीपीका शर्मा, धर्मपुर (मंडी) की भावना शर्मा को प्रवासी बच्चों को शिक्षित करने बारे, रोगी कल्याण समिति नालागढ में कार्यरत मनीषा गुप्ता को एक समर्पित कार्यकर्ता के रुप में, पच्छाद (जिला सिरमौर) की सरोज शर्मा को महिला सशक्तिकरण व आर्थिक उत्थान के क्षेत्र में, संतोष कपूर नाहन तहसील सिरमौर को समाज सेवा व महिला उत्थान के क्षेत्र में, एवरेस्ट फतह करने वाली कंडाघाट सोलन की बलजीत कौर को साहसिक महिला के क्षेत्र में, बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करने वाली आकांक्षा ट्रस्ट कुनिहार की संचालक प्रेरणा शर्मा को करुण एवं दया मानवता के क्षेत्र में, शिलाई (सिरमौर) की साक्षी शर्मा को कबडडी में गोल्ड मैडल जीतने पर खेल के क्षेत्र में,मितियां नालागढ़ की गुलाबी देवी को आपातकाल में गर्भवती महिलाओं का प्रसव करवाने के क्षेत्र में, सांगला (किन्नौर) की मीनाक्षी नेगी जो कि प्रथम महिला टैक्सी चालक है को स्वरोजगार के क्षेत्र में , हमीरपुर की वंशिका जो के साई स्कूल में जमा दो में पढ़ती थी।
पूरे प्रदेश मेें दूसरे स्थान पर रही थी को शिक्षा के क्षेत्र में, राजपुरा नालागढ की अर्चना कुमारी जो कि बददी पुलिस में कार्यरत है ने जागृति अभियान के तहत हजारों महिलाओं व बालिकों को जागृत किया जिनको महिला व बालिका जागरुकता के क्षेत्र में हिम गौरव सरोकार अवार्ड, बिलासपुर की कमलेश कुमारी व देवठी जिला सोलन की आरती शर्मा को योगा के क्षेत्र में, पंचायत राज राजनीति के क्षेत्र में कसौली की भावगुडी की पंचायत प्रधान दुर्गावती शर्मा, आपातकाल में सकुशल प्रसव करवाने में अहम भूमिका निभाने वाली सरस्वती देवी गांव चंडी, निर्मला देवी दून विस को मानवता सेवा, भरमौर जिला चंबा की मनोरमा देवी को स्वयं सहायता समूह महिला सशक्तिकरण व स्वाबलंबन, परवाणु की कांता कपूर को महिला सशक्तिकरण्, बददी की 10 साल की कृतिका झा को नृत्य के क्षेत्र में, गिरिपार जिला सिरमौर की आशा तोमर को पिछडे क्षेत्र महिला को हक दिलाने व जागरुक करने पर, अनुराधा शर्मा आंगनवाडी कार्यकर्ता सराहां जिला सिरमौर को महिला उत्थान के क्षेत्र में, शिलाई जिला सिरमौर की आशा नेगी को समाज सेवा एवं साक्षरता के क्षेत्र में, नीलीमा शर्मा सोलन को स्वरोजगार के क्षेत्र में, नीलम शर्मा सोलन को स्वाबलंबन के क्षेत्र में व निशा शर्मा सिरमौर को महिला मंडल के माध्यम से समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने के क्षेत्र में हिम गौरव सरोकार अवार्ड से विभूषित किया जा रहा है।

यह होंगे मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि:

इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अर्जुन अवार्डी सुमन रावत मुख्य वक्ता के तौर पर, मुख्य अतिथि के तौर पर एसपी बददी मोहित चावला, एसडीएम दिव्यांशु सिंगल व नालागढ़ उद्योग संघ की अध्यक्ष अर्चना त्यागी, विशिष्ट अतिथि के तौर पर रोटरी कलब की चेयरमैन कामिनी शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता इंदू ठाकुर, रेखा गोयल निदेशक विषद बिजनस सोल्यूनशन, फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर शिरकत करेंगे।