अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम आयोजित

अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम आयोजित

ऊना/सुशील पंडित: आज अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा एनएसएस और एनसीसी इकाई द्वारा युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन माटी का नमन, वीरों का वंदन पर एक दिवसीय कार्यक्रम करवाया गया। माटी का नमन, वीरों का वंदन विषय पर आधारित वीर सम्मान समारोह एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी व एनसीसी केयर टेकर प्रोफेसर नंद लाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस मौके पर सेना से सेवानिवृत्त कर्नल के. सी शर्मा, सेवानिवृत्त डीएसपी कुलदीप ,शौर्य चक्र से सम्मानित, हवलदार सेवानिवृत्त दीप प्रकाश , सम्मानित वीर चक्र से सम्मानित और 2018 में शहीद हुए बृजेश शौर्य चक्र से सम्मानित उनकी धर्मपत्नी श्वेता ने मुख्य अतिथियों के तौर पर शिरकत की। सबसे पहले मुख्य अतिथियों और एनएसएस और एनसीसी के कैरेट्स ने महाविद्यालय परिसर में 2018 में शहीद हुए शौर्य चक्र समानित शहीद हुए बृजेश उनको पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद एनसीसी और एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने मुख्य अतिथियों को एस्कॉर्ट किया। कार्यक्रम की शुरुआत  सरस्वती  वंदना से शुरू की गई। इसके बाद मुख्य अतिथियों को महाविद्यालय प्रशासन की ओर से उपप्राचार्य रेखा शर्मा ने और एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने टोपी और स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। इसके बाद स्वयंसेवी ने देश भक्ति गीत गई। इसके बाद छात्र और छात्रों ने मेरा माटी और मेरा देश मेरा पर दीक्षा , कीर्ती, पायल सोनी और मिनाक्षी ने भाषण और संजीव, नीलम, तानिया और वासु शर्मा ने कविता और पलक मान और मंजू ने देशभक्ति की गीत गाया।

मुख्य अतिथियों में 2018 में शहीद हुए शाहिद बृजेश उनकी धर्मपत्नी श्वेता और कर्नल के सी शर्मा और डीएसपी कुलदीप ने छात्र और स्वयंसेवियों के साथ अपने सेना के बारे में अनुभव सांझा किए। उन्होंने स्वयंसेवियों व विद्यार्थियों को सेना में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी व बताया कि सेना में रहते हुए तनाव जैसी चीजें स्वयं खत्म हो जाती हैं। विद्यार्थियों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे देश सेवा में अपना योगदान प्रदान किया जा सके। उन्होंने छात्रों को यह भी कहा कि देश की रक्षा के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी होनी चाहिए। जिसमें एनएसएस और एनसीसी ऐसे प्लेटफार्म प्रदान करते हैं जिसमें वह अपने सेवाएं देकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं।

महाविद्यालय के उप प्राचार्य रेखा शर्मा ने कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया। इस विशेष अवसर पर प्रोफेसर अनु अत्री ,प्रोफेसर रमेश ठाकुर, प्रोफेसर किरण कुमारी ,एनसीसी केयर टेकर प्रोफेसर नंद लाल, प्रोफ़ेसर संजय शर्मा, प्रोफ़ेसर कृष्ण कॉलेज सुप्रीडेंट राकेश पाठक और सुप्रीडेंट संजय शर्मा और एनएसएस के स्वयंसेवी विशाल सोनी ,कामना ,सविता तीक्ष्ण आर्य,इंदु, पलक एनसीसी अंडर ऑफीसर पायल ठाकुर,तानिया, खुश्बू, सौरभ और रिशु आदि मौजूद रहे।