हरोली में नशा मुक्ति के लिय ट्रेंड किए 60 टीचर

हरोली में नशा मुक्ति के लिय ट्रेंड किए 60 टीचर

स्कूली स्तर पर छिड़ेगा अभियान 

ऊना/ सुशील पंडित: नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत  60 प्रेरक अध्यापकों की 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हरोली में हुआ। इस बैठक में डिप्टी डायरेक्टर गुंजन संस्था पंकज पण्डित, बीडीओ हरोली मुकेश कुमार एनजीओ जिला अध्यक्ष  
रजनीश शर्मा आदि ने भाग लिया। कार्यशाला में नशा मुक्ति को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि सभी अध्यापक नशा मुक्ति अभियान में बढ़चढ़ भाग लें। और इसे एक मिशन के तौर पर लेकर अपनी सहभागिता दें।

बीडीओ मुकेश कुमार ने स्कूल स्तर से नशे की लत लगने की आशंका रहती है। इसलिए स्कूल लेबल पर स्टूडेंट्स को नशे की लत से होने वाले गंभीर परिणाम बताने होंगे। ताकि बच्चे नशे से दूर रहें। एनजीओ जिला अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने कहा कि अध्यापक वर्ग   नशा मुक्त करने में बेहतर रोल अदा कर रहा है। स्कुल से ही अगर जागरूकता अभियान चले  तो  नशे को शुरू में बाल्यबस्था में रोका जा सकता है।