नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मताधिकार के बारे जागरूक किया 

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मताधिकार के बारे जागरूक किया 

ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से स्वीप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डी.सी. ऊना के निर्देशानुसार  विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ स्वीप के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी के नेतृत्व में आई.आर.बी.एन. बनगढ़ के एकलव्य कला मंच ने उपमंडल बंगाणा के दुदंला के दतोल पंचायत और लंठायनी पटवार सर्कल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मताधिकार के प्रयोग के बारे में जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम वहां पर आयोजित किया जा रहा है जहां पर पिछले पास कम वोटिंग परसेंटेज वोट कास्ट हुआ है। मतदाताओं से चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान करने , साथ ही अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने  इस नाटक के माध्यम से एक जागरूक नागरिक होने तथा लोकतंत्र में उसकी भूमिका को भी परिभाषित कर किया। इस अवसर पर विधानसभा कुडलेहड 45 स्वीप के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान  हस्ताक्षर अभियान किया गया और लोगों को जानकारी देते हुए मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान दतोल पंचायत में मेंहदी ,कुर्सी दौड़ और चमच रेस प्रतियोगिता करवाया गया। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलक ने , कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रंजना ने इसी क्रम चमच रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा कुमारी ने प्राप्त किया। इसी तरह लंठायनी पटवार सर्किल में मेंहदी प्रतियोगिता व खुर्सी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  पलक ने प्राप्त किया। इस दौरान विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया और सभी उपस्थित लोगों ने शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।

नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर  असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर सोनू गोयल जी के दिशा निर्देश के अनुसार अब तक जनमानस को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है और इसी संदर्भ में विभिन्न तरह गतिविधियां संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अवसर पर फील्ड सुपरवाइजर मीना देवी, ब्लॉक लेवल आफिसर , अनिता कुमारी, पंचायत उपप्रधान, और पंचायत पंच मौजूद रहे।