स्वास्थ्य सुविधाओं को जन जन तक पहुंचा रही सांसद स्वास्थ्य सेवा

स्वास्थ्य सुविधाओं को जन जन तक पहुंचा रही सांसद स्वास्थ्य सेवा

जिला मे जांचा 217 लोगों का स्वास्थ्य, 56 बच्चों की अनिमिया जांच की 

ऊना/सुशील पंडित: केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधायों को बेहतर बनाने की  दिशा मे उठाए गए कदमों के तहत प्रयास संस्था द्वारा संचालित सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने जन जन तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुचाने का कार्य कर रही है।
सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की ऊना सदर टीम ने अस्पताल हर घर, हर द्वार कार्यक्रम के तहत डॉ शिल्पा के नेतृत्व मे गांव एवं ग्राम पंचायत वहड़ला में स्थानीय लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य शिविर मे 59 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं 40 लोगों की रक्त जांच भी की गई। मरीजों को उपयुक्त उपचार एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया। 08 मरीज हड्डियों से संबंधित बीमारी से ग्रस्त, जबकि 05 मरीज उच्च रक्तचाप, 05 लोग मधुमेह, 05 लोग त्वचा रोग एवं 36 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए।
वहीं चिंतपूर्णी टीम ने डॉ शशांक के नेतृत्व में चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय जवेहर सरोई मे बच्चों की अनिमिया जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया |  स्वास्थ्य शिविर मे 56 बच्चों की अनिमिया जांच की गई। रक्त की कमी से ग्रसित बच्चों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया।
वहीं हरोली टीम ने ग्राम पंचायत बीटन मे स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान बजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं रक्त जांच नि:शुल्क की गई। स्वास्थ्य शिविर मे 40 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं 18 लोगों की रक्त जांच भी की गई।
मरीजों को उपयुक्त उपचार एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया। 16 मरीज हड्डियों से संबंधित बीमारी से ग्रस्त, जबकि 07 मरीज उच्च रक्तचाप, 03 मरीज मधुमेह एवं 14 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए।
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मावा सिंधिया मे डॉ प्रियंका के नेतृत्व में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने 62 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई जबकि 16 लोगों की रक्तजांच की। 09 लोगों मे हड्डियों से संबंधित बीमारी पाई गई जबकि 05 लोगों मे उच्च रक्तचाप , 06 लोगों मे मधुमेह, 04 लोग त्वचा रोग एवं 38 लोग अन्य विभिन्न बीमारियों से ग्रसित पाए गए।स्वास्थ्य शिविरों के दौरान खास तौर पर बजुर्गों, बच्चों व महिलाओ के स्वास्थ्य की जांच की एवं अच्छे स्वास्थ्य, संतुलित आहार, अच्छी दिनचर्या के प्रति जागरूक करते हुए नि:शुल्क उपचार सलाह, एवं दवाईयों का वितरण भी किया गया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रयास संस्था द्वारा अस्पताल हर घर, हर द्वार सुविधा के तहत यह स्वास्थ्य सुविधा जनता को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।