जालंधरः शराब के ठेके के विरोध में धरने पर बैठे लोग, देखें वीडियो

जालंधरः शराब के ठेके के विरोध में धरने पर बैठे लोग, देखें वीडियो

जालंधर/वरुणः दशमेश नगर में लोगों ने शराब के ठेके का विरोध करते हुए महिलाओं ने ठेके के बाहर धरना लगा दिया। लोगों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि प्रशासन ने उनके साथ वादा किया था कि 31 मार्च तक ठेका चलने दें। उसके बाद नए सेशन में ठेका बंद कर दिया जाएगा। लेकिन आज सुबह फिर से ठेका खुल गया और शराब लेने वालों की बाहर लाइनें लगी हुई थीं। महिलाओं ने कहा कि जब यहां पर ठेका खुला था उस वक्त यहां आबादी नहीं थी। अब पूरा इलाका भर गया है।

यहां ठेके पर अक्सर शराबी नशे में धुत होकर हंगामा करते हैं और गाली गलौज भी करते हैं। ठेके की वजह से दशमेश नगर की महिलाओं-लड़कियों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। महिलाओं ने कहा कि वह लंबे समय से ठेके का विरोध कर रही हैं। महिलाओं ने कहा कि ठेका वह पिछले 11 सालों से संताप झेलती आ रही हैं। पुलिस और प्रशासन को भी कई बार शिकायतें दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं करता है। एक महिला ने कहा कि दशमेश नगर में चिट्टे का भी कारोबार खूब फल फूल रहा है। बच्चे नशे की गर्त में जा रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। शराब की दुकानों का ठेका पूरा होते ही फिर से ठेकों का टेन्योर किए थे।