जालंधर: इस दिन तक बंद रहेंगा टांडा अड्डा का रेलवे फाटक, जाने मामला

जालंधर: इस दिन तक बंद रहेंगा टांडा अड्डा का रेलवे फाटक, जाने मामला

जालंधर/वरुणः अगर आप भी श्री देवी तालाब मंदिर की तरफ से टांडा अड्डा फाटक की तरफ जा रहे हैं तो आप पिंजरापोल गोशाला के सामने वाले रास्ते या फिर किशनपुरा चौक से होते हुए अड्डा होशियारपुर फाटक से होकर गुजरे। दरअसल, रेलवे की ओर से रेलवे फाटक पर डाली गई इंटरलाकिंग टाइल्स की बिगड़ी हालत को सुधारने के लिए फाटक को बंद रखा गया है।

टांडा अड्डा का रेलवे फाटक अगले 3 दिनों तक यानि 12 नवंबर तक बंद रहेगा। टाइल्स टूटी होने की वजह से रास्ता पूरी तरह से खराब हो गया था और वहां से गुजरने वाले वाहनों को दिक्कतों का काफी सामना करना पड़ रहा था। रेलवे की ओर से फाटक को बंद रखते हुए इसे दुरुस्त करने के लिए नई टाइल्स लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते 3 दिन तक यह फाटक बंद रहेगा।