जालंधरः SP D ने करवाया पूर्व SHO नवदीप के पिता का संस्कार, कार्रवाई को लेकर कही ये बात

जालंधरः SP D ने करवाया पूर्व SHO नवदीप के पिता का संस्कार, कार्रवाई को लेकर कही ये बात

जालंधर,ENS : पंजाब के बहुचर्चित ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड मामले में पीड़ित बर्खास्त इंस्पेक्टर के पिता का डिप्रेशन के चलते हुए देहांत के बाद इंसाफ मिलने पर ही अंतिम संस्कार न करने के फैसले में आज नया मोड़ आया है। जिसमे पुलिस प्रशासन की तरफ से SP D सरबजीत राय दवारा जल्द न्याय दिलाने और लापरवाही करने वाले अधिकारिओ के खिलाफ उचित कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद नवदीप सिंह के पिता हरनेक सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। SSP कपूरथला और पुलिस प्रशासन की तरफ SP D सरबजीत राय और पुलिस टीम ने उनके घर पहुँच जहाँ उनके पिता के देहांत पर दुःख प्रकट किया वहीँ उनको जल्द इंसाफ दिलाने और निष्पक्ष जांच कर संबंधित अधिकारिओ पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।

बता दें कि बर्खास्त इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने मंगलवार को पिता हरनेक सिंह के देहांत के बाद पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर पर सवालिया निशान खड़े किए थे और पुलिस विभाग द्वारा उन पर की गई कार्यवाही से डिप्रेशन में चल रहे उनके पिता का देहांत होने की बात कही थी। नवदीप सिंह ने यह भी कहा था कि जिन पुलिस अधिकारियों ने बिना जांच किए उन पर झूठा मुकदमा दर्ज किया है। उन पर तुरंत कार्रवाई की जाए। तभी वह अपने पिता का अंतिम संस्कार करेंगे। बता दे कि उक्त मामले में बर्खास्त इंस्पेक्टर नवदीप सिंह तथा उनके परिवार ने इंसाफ लेने के लिए बुधवार को SSP ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन करने का फैसला भी किया था।

लेकिन बुधवार को SP- D सरबजीत राय तथा अन्य पुलिस अधिकारिओ ने नवदीप सिंह के घर पहुंच जहां उनके पिता के देहांत पर दुख प्रकट किया। वहीं SP -D सरबजीत राय ने SSP कपूरथला की तरफ से आश्वासन दिया। और कहा कि जल्द ही सारे मामले में दी गई शिकायतों की जांच कर न्याय दिलाया जाएगा ,वहीं उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उनपर दर्ज मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी। जाँच के उपरांत अगर किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आई तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।