जालंधरः गाड़ी चालक से 1.25 लाख रुपए लेकर नौसरबाज हुए फरार

जालंधरः गाड़ी चालक से 1.25 लाख रुपए लेकर नौसरबाज हुए फरार

पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी

जालंधर/हर्ष कुमारः महानगर में लूटपाट और चोरी की वारदाते लगातार बढ़ रही है। आए दिन शहर में लूटपाट और चोरी के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला सूरानुस्सी रोड से सामने आया है। जहां नौसरबाज कार चालक व्यक्ति से 1.25 लाख रुपए से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी देते हुए गुलाब देवी रोड निवासी विजय नारंग ने बताया कि वह मकसूदां सब्जी मंडी में आढ़त का काम करते हैं। वह शाम दुकान से फ्री होकर कार में सवार होकर ड्राइवर के साथ कोल्ड स्टोर जा रहे थे।

जैसे वही वह मकसूदां चौक से यूसीआई सुरानुस्सी रोड की ओर पहुंचे तो पीछे से दो युवक उनकी गाड़ी के पास आए और कहने लगे कि उनकी गाड़ी का पिछला टायर पंचर है। जब वे कार का पंचर देखने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे तो आरोपी मौका पाकर गाड़ी में पड़े दो बैग चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि कार में दो बैग थे। एक बैग में करीब 1.25 लाख रुपए जरूरी दस्तावेज और अन्य सामान था, जबकि दूसरे बैग में कारोबार जरूरी दस्तावेज थे। 

मामला दर्ज कर आरोपियों की तालाश में जुटी पुलिस

घटना को लेकर थाना एक प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनकी टीम मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि शहर में दिन-दिहाड़े चोरी और लूटपाट की घटनाए पुलिस प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन रही है।