जालंधरः नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने चलाई मुहिम, घरों में घुसकर की चैकिंग

जालंधरः नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने चलाई मुहिम, घरों में घुसकर की चैकिंग

जालंधर/वरुणः पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस सख्ती से कार्रवाई करने में जुट गई है। इसी के तहत थाना नंबर 7 की पुलिस ने गढ़ा रोड़ इलाके में अचानक सर्च अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार एसपी मॉडल टाऊन के नेतृत्व में थाना 7 के एसएचओ राजेश शर्मा व उसकी टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ आज चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस द्वारा चलाए गए इस सर्च अभियान दौरान लोगों के घरों के घुसकर चैकिंग की गई।

इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। हालांकि चलाए गए इस सर्च को लेकर पुलिस अधिकारियों कहना है कि यह रूटीन चैकिंग थी। पुलिस को इस दौरान किसी प्रकार का कोई नशा या फिर संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। बता दें कि पुलिस ने इस सर्च में कुछ घरों की अचानक चैकिंग की गई। इस दौरान लोगों के घरों में पुलिस ने बेड, अलमारियां और स्टोर रूम भी खंगाल कर तालाशी ली।