युवा इंटक ने हरिपुर में लगाया रक्तदान शिविर

युवा इंटक ने हरिपुर में लगाया रक्तदान शिविर

रक्त की एक एक बूंद समाज के काम आनी चाहिए : जसविंदर चौहान

बददी/सचिन बैंसल: हिमाचल प्रदेश युवा इंटक की ओर से हरिपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 40 युवाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश युवा इंटक के चेयरमैन जसविंदर चौहान ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और उन्होंने रक्त देने वाले युवाओं का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि इंटक हमेशा जनहित में कार्य कर रही है और मजदूरों के हित की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारे रक्त की एक एक बूंद देश व समाज के काम आनी चाहिए इसी उपलक्ष में रक्तदान शिविर लगाया गया है। भगवान बुद्ध चैरिटेबल ब्लड सेंटर कांगड़ा से आए हुए टीम ने रक्त दाताओं का  लिया।
डॉक्टर रोहित यादव और उनकी टीम ने बताया कि रक्त देने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है ।वह 24 से 48 घंटे में रक्त फिर द्वारा शरीर में पूरा हो जाता है। कोई भी व्यक्ति हष्टपुष्ट व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है वह रक्तदान कर सकता है। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश युवा इंटक जिला सोलन के जनरल सेक्टरी शिव चौधरी, प्रवीण चौधरी, केवल चौधरी समेत काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।