जालंधरः रेलवे स्टेशन के बाहर मिली लाश से पुलिस को मिला अहम सुराग

जालंधरः रेलवे स्टेशन के बाहर मिली लाश से पुलिस को मिला अहम सुराग

जालंधर, (वरुण/हर्ष) : रेलवे स्टेशन के मेन गेट के सामने लाल रंग के सूटकेस में लाश मिलने के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिला है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में उसके साथी द्वारा हत्या करने की आशंका है। बताया जा रहा है कात्लि ने प्रवासी युवक को देर रात अपने क्वार्टर में मौत की घाट उतार और शव को ट्राली बैग में अच्छी तरीके से पैक कर दिया था।

जब पुलिस ने बैग खोला था तो शव अकड़ गया था जिससे यह साफ होता है कि शव को रात में ही पैक किया गया था। जीआरपी के डीएसपी ओम प्रकाश, एसएचओ अशोक कुमार, आरपीएफ के असिस्टैंट कमांडेंट राकेश कुमार गुप्ता, पोस्ट इंचार्ज इंस्पैक्टर मोहनलाल व पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के हाथ की उंगली में एक अंगूठी मिली है, जिस पर शमीम लिखा हुआ है।

बताया जा रहा है कि मृतक गद्दईपुर इलाके में स्थित एक फैक्टरी में काम करता था। पुलिस को एक तस्वीर मिली है। जिसे लेकर देर रात सीआईए और एसओयू की टीम राजा गार्डन और गद्दईपुर इलाके में मृतक व कातिल की तस्वीर लेकर मामले की छानबीन करती रही।