जालंधर (वरुण)। कमिश्नरेट पुलिस ने चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रमन पुत्र करन कुमार निवासी बस्ती दानिशमंदा, सौरव पुत्र राज कुमार निवासी बस्ती शेख तरखाना मोहल्ला, गगनदीप पुत्र हरी कृष्ण निवासी राज नगर के तौर पर हुई है।
जानकारी देते हुए एसीपी वैस्ट सरफारज आलम, थाना प्रभारी गगनदीप सिंह शेखों ने बताया कि आरोपियों को सूचना के आधार पर मॉडल हाउस से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 मोबाइल फोन, 2 मोटरसाइकिल बिना नंबरी, एक मोटरसाइकिल PB08 CY-3718 सप्लैंडर, मोटरसाइकिल PB09-AG- 8502 सप्लैंडर बरामद किए गए है। पुलिस ने सभी आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है।