जालंधरः फ्लाईओवर के पास बस और बाइक की टक्कर में एक की मौ'त

जालंधरः फ्लाईओवर के पास बस और बाइक की टक्कर में एक की मौ'त

जालंधर, ENS: थाना नंबर 1 के अंतर्गत आते मकसूदा फ्लाईओवर की ओर जाते हुए दो बाइक सवार युवकों का मिनी बस के साथ एक्सीडेंट हो गया। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी देते हुए थाना 1 के ASI जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मकसूद के पास  गंदे नाले के साथ एक मिनी बस और बाइक में टक्कर हो गई है। जिसके बाद जब हम मौके पर आए तो उन्होंने देखा कि स्प्लेंडर बाइक पर बस चढ़ी हुई है।

जिसके बाद जैक की मदद से बस को ऊपर उठाया गया। उसके बाद दोनों युवकों को बस के नीचे से निकल गया। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुकेश कुमार की हालत काफी ज्यादा गंभीर है। घटना के बाद मुकेश कुमार को पास के बल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी हालत काफी ज्यादा खराब देखकर सेक्रेड हार्ट अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान राजेश कुमार और मुकेश के रुप में हुई है। दोनो राजा गार्डन के रहने वाले हैं। यह मकसूदा की साइड जा रहे थे। इस दौरान उनकी देर रात 3 बजे के करीब एक मिनी बस के साथ टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।