पंजाबः विजिलेंस ब्यूरो ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते किया काबू

आरोपी ने पीड़ित को कहा-15 हज़ार रुपए दें नहीं तो आडिट टीम आबजैकशन लगा देगी

पंजाबः विजिलेंस ब्यूरो ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते किया काबू
पंजाबः विजिलेंस ब्यूरो ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते किया काबू

होशियारपुरः जालंधर रेंज के विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वत लेने के मामले में पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए जालंधर रेंज के विजिलेंस ब्यूरो के सीनियर कैप्टन पुलिस ने बताया कि सुखविंदर सिंह, डीएसपी विजिलेंस ब्यूरो, यूनिट, होशियारपुर, की निगरानी में इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह 1 जुलाई को सुषमा देवी सरपंच ग्राम चंगरवां पत्नी विनोद कुमार निवासी ग्राम चंगारवां, तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अनिल कुमार, पंचायत सचिव, ग्राम चंगारवां ब्लॉक तलवाड़ा, कार्यालय बीडीपीओ तलवाड़ा जिला होशियारपुर को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

आरोपी तलवाडा में बीडीपीओ दफ्तर में ऑडिट दौरान मांगा पीड़ित से खर्चा

वर्ष 2021-22 का ऑडिट करने के लिए एक टीम आई थी। ऑडिट टीम ने कार्यालय बीडीपीओ तलवाडा में ऑडिट किया। जहां शिकायतकर्ता खुद भी तलवाडा स्थित ब्लाॅक कार्यालय में जाती रही। अनिल कुमार, पंचायत सचिव, ऑडिट की शुरुआत से ही कहता रहा कि ऑडिट टीम को खर्चा पानी देना है, आप 15 हज़ार रुपए दें नहीं तो आडिट टीम आबजैकशन लगा देगी और फिर आप चंडीगढ़ के चक्कर लगाते रह जाओगे। शिकायतकर्ता अपने पास पैसे न होने का बहाना लगा कर पंचायत सचिव अनिल कुमार को टालती रही। ऑडिट टीम ऑडिट करके चली गई, लेकिन पंचायत सचिव अनिल कुमार शिकायतकर्ता से पैसे मांगता रहा और कहता रहा कि बाकी पंचायतों ने भी पैसे दिए है, आप भी दो क्योंकि मैंने आपके हिस्से का पैसा अपनी ओर से खर्च किया है।

पहले 15 हजार रुपए मांगे, लेकिन 10 हजार रुपए में बनी बात

29 जून को पंचायत सचिव अनिल कुमार शिकायतकर्ता के घर गया और उसने शिकायतकर्ता से ग्राम अनुदान के संबंध में यूसी प्रमाण पत्र के बारे में भी बात की और हिस्सा देने के बारे में बात करने लगा और कहने लगा कि पहले पहले आडिट वाला खर्चा दो। शिकायतकर्ता ने कहा कि आप जो पहले 15,000 रुपये कह रहे हैं वह बहुत ज्यादा है। तब पंचायत सचिव अनिल कुमार ने कहा बाकी से 15-15 हजार रुपए लिए गए हैं, आप 10 हजार रुपए दें। शिकायतकर्ता के अनुरोध पर पंचायत सचिव अनिल कुमार कहते रहे हैं कि यह पहले से ही बहुत कम है। शिकायतकर्ता ने कहा कि अब अनिल कुमार ने शुक्रवार तक 10,000 रुपये देने को कहा है और साथ ही कहा कि हम बाद में यूसी की गणना करेंगे।